
Kriti Sanon On CBI Investigation
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) की मौत की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये फैसला दिया है। रिया ने बिहार में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दर्ज की थी। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत केस की जांच अब सीबीआई करेगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को सही माना। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले पर उनके करीबियों ने खुशी जताई है। एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी एक पोस्ट के जरिए कहा है कि सच सामने आने की एक आशा जगी है।
कृति सेनन ने एक ट्वीट (Kriti Sanon Tweet) किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'पिछले दो महीने सब कुछ इतना धुंधला और भ्रमित होने के साथ बेचैन करने वाले रहे हैं। कई सारे संस्करण, तथ्य और राय सामने आ रहे थे सिवाए सच के। सीबीआई के फैसले के बाद एक उम्मीद की किरण जगी है कि आखिरकार सच्चाई सामने आएगी। अब विश्वास रखें, अटकलें लगाना बंद करें और सीबीआई को अपना काम करने दीजिए।'
कृति सेनन के अलावा सुशांत के कभी काफी करीबी रहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Tweet) ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, न्याय वही है जो सच बताए। सत्य की जीत हुई। उसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा एक कदम सुशांत को इंसाफ दिलाने की ओर। इसके साथ-साथ सुशांत के परिवार ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे और कृति सेनन लगातार सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी आवाज उठाती रही हैं।
Published on:
19 Aug 2020 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
