
kriti sanon
अभिनेत्री कृति सैनन ( Kriti Sanon ) ने जांबिया में एक चीते के साथ ली गई सेल्फी साझा की। कृति ने शुक्रवार की रात चीते के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "वह एक सेल्फी चाहता है! ना नहीं कह सकी। जांबिया।"
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कृति एक चीते को साथ लेकर चलते दिख रही हैं और किसी को पानी देते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इन तस्वीरों की जमकर आलोचना की।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड एक दोयम दर्जे का स्थान है। ये पेटा को सपोर्ट करते हैं, लेकिन ये पशु पर्यटन का भी प्रचार करते हैं। यह घृणित है।" किसी ने कहा, "जानवरों पर क्रूरता नजर में आया।" एक अन्य यूजर ने कृति से आग्रह करते हुए लिखा, "जंगली जानवरों को कैदी बनाने को बढ़ावा देना बंद करें।"
Published on:
06 Jul 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
