24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असली टाइगर संग सेल्फी ले रही थीं एक्ट्रेस कृति सेनन, तभी हुआ कुछ ऐसा कि…

कृति ने शुक्रवार की रात चीते के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की।

less than 1 minute read
Google source verification
kriti sanon

kriti sanon

अभिनेत्री कृति सैनन ( Kriti Sanon ) ने जांबिया में एक चीते के साथ ली गई सेल्फी साझा की। कृति ने शुक्रवार की रात चीते के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "वह एक सेल्फी चाहता है! ना नहीं कह सकी। जांबिया।"

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कृति एक चीते को साथ लेकर चलते दिख रही हैं और किसी को पानी देते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इन तस्वीरों की जमकर आलोचना की।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड एक दोयम दर्जे का स्थान है। ये पेटा को सपोर्ट करते हैं, लेकिन ये पशु पर्यटन का भी प्रचार करते हैं। यह घृणित है।" किसी ने कहा, "जानवरों पर क्रूरता नजर में आया।" एक अन्य यूजर ने कृति से आग्रह करते हुए लिखा, "जंगली जानवरों को कैदी बनाने को बढ़ावा देना बंद करें।"

Nach Baliye की पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट आई सामने, अनीता हंसनदानी और श्रद्धा आर्या समेत ये स्टार्स दिखाएंगे अपना टैलेंट