29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृति सेनन ने बहन नुपुर से कराया हेयरकट, हो गया बुरा हाल बार-बार देखा जा रहा Video

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने लॉकडाउन के बीच कराया हेयरकट बहन नुपुर (Nupur Sanon) ने बालों का कर दिया ऐसा हाल

2 min read
Google source verification
Kriti Sanon gets haircut amid lockdown

Kriti Sanon gets haircut amid lockdown

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में लाकडाउन 4 कर दिया गया है। बीते 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में सभी हिस्सों के मॉल, सिनेमा हॉल से लेकर ब्यूटी पार्लर तक बंद कर दिए गए थे। हालांकि, लॉकडाउन 4 (Lockdown 4.0) में कुछ चीजों को लेकर ढील दे दी गई है। लेकिन अभी पार्लर खोलने की इजाजत नही मिली है। खासकर मुंबई जैसे शहर को जो रेड जोन में शामिल है। ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने इसका बेहतरीन तरीका खोज निकाला है।जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने बढ़ते बालों को देख लॉकडाउन(haircut amid lockdown) के बीच 'क्वारंटाइन' हेयरकट कराया है, वह भी किसी पार्लर में जाकर नही बल्कि अपनी बहन नुपुर (Nupur Sanon) से.. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि कृति अपने बाल नूपुर से कटवाती हैं। जिस दौरान बाल एक्ट्रेस को काफी डर भी लग रहा है। कृति सेनन ने हेयरकट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'बाल-बाल बच गए। लेकिन बाल छोटे कट जाने से वो थोड़ी दुख जाहिर करते हुये रहती है कि मैंने कभी इतने छोटे बाल नहीं कराए, लेकिन मुझे ये बेहद पसंद आए। इस नए और ताजा लुक देने के लिए नूपुर तुम्हारा शुक्रिया।'

बता दें कि कृति सेनन अपने अबिनय के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है। वो समय समय पर फोटो या वीडियों शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। नूपुर, जिन्हें आखिरी बार अपने फिलहाल के अनप्लग्ड म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, वे आगामी नए प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी जो वर्तमान में कोरोनो वायरस के कारण बंद पड़ा है। लॉकडाउन के समय में कृति और नूपुर दोनों मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। साथ ही लॉकडाउन के दौरान नूपुर अपनी सिंगिंग के साथ कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं।