29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृति सेनन ने लिखी कविता “थम जा ठहर जा” बॉलीवुड सितारे भी हुए इंप्रेस

कृति सेनन ने लिखी कविता "थम जा ठहर जा" बॉलीवुड सितारे भी हुए इंप्रेस

2 min read
Google source verification
kriti sanon latest photos 2019

kriti sanon latest photos 2019

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन में लॉक डाउन के दौरान थम जा ठहर जा शीर्षक पर एक कविता लिखी है, यह कविता तेज रफ्तार से भागती दुनिया को थोड़ा धीमा चलने के लिए कहती नजर आ रही है, फैंस उनके इस अंदाज को जमकर पसंद कर रहे हैं, कृति के हुनर से बॉलीवुड के कई सितारे प्रभावित हैं, जिन्होंने स्वयं भी कविताएं लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

इसी के साथ आलिया भट्ट ने भी अर्थ डे के मौके पर एक कविता लिखि है, कविता में लिखा है आज और हर रोज में सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए आभारी हूं ,पेड़ों, जानवर, पक्षियों, नदियों, झीलों और समुद्रों से भरे जंगल में मैं सभी के लिए आभारी हूं। हमने अपने पुलों और अपनी गलियों का निर्माण किया है। मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं जो हमें और हवा को बांधता है, कभी कभी हमारे पैरों को खटखटाता है , इस अनिश्चित समय में मैं उन लोगों के लिए आभारी महसूस करती हूं ,आज और हर रोज में अपने घर की देखभाल करने का वादा करती हूं मैं थोड़ा बेहतर काम करके अपने घर को महत्व देने का वादा करती हूं मैं आज और हर दिन पृथ्वी दिवस मनाने का वादा करती हूं।

इसी प्रकार सारा अली खान आयुष्मान खुराना ने भी अपनी लिखी कविताएं शेयर कीजिए