
kriti sanon latest photos 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन में लॉक डाउन के दौरान थम जा ठहर जा शीर्षक पर एक कविता लिखी है, यह कविता तेज रफ्तार से भागती दुनिया को थोड़ा धीमा चलने के लिए कहती नजर आ रही है, फैंस उनके इस अंदाज को जमकर पसंद कर रहे हैं, कृति के हुनर से बॉलीवुड के कई सितारे प्रभावित हैं, जिन्होंने स्वयं भी कविताएं लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
इसी के साथ आलिया भट्ट ने भी अर्थ डे के मौके पर एक कविता लिखि है, कविता में लिखा है आज और हर रोज में सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए आभारी हूं ,पेड़ों, जानवर, पक्षियों, नदियों, झीलों और समुद्रों से भरे जंगल में मैं सभी के लिए आभारी हूं। हमने अपने पुलों और अपनी गलियों का निर्माण किया है। मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं जो हमें और हवा को बांधता है, कभी कभी हमारे पैरों को खटखटाता है , इस अनिश्चित समय में मैं उन लोगों के लिए आभारी महसूस करती हूं ,आज और हर रोज में अपने घर की देखभाल करने का वादा करती हूं मैं थोड़ा बेहतर काम करके अपने घर को महत्व देने का वादा करती हूं मैं आज और हर दिन पृथ्वी दिवस मनाने का वादा करती हूं।
इसी प्रकार सारा अली खान आयुष्मान खुराना ने भी अपनी लिखी कविताएं शेयर कीजिए
View this post on InstagramMy attempt at writing a little something to celebrate earth day☀️ #EarthDayEveryDay
A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on
Published on:
25 Apr 2020 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
