20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृति ने ‘गर्ल क्रश’ प्रियंका के साथ चखा स्वाद, शेयर की तस्वीर

कृति ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'एकाएक बनाई गई योजनाएं सबसे बेहतर होती हैं। प्रियंका....

less than 1 minute read
Google source verification
kriti sanon priyanka chopra

kriti sanon priyanka chopra

अभिनेत्री कृति सैनन ने न्यूयार्क फैशन वीक (एनवाईएफडब्ल्यू) के बाद भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ एकाएक डिनर की योजना बनाई, जिन्हें वे प्यार से 'गर्ल क्रश' कहती हैं। कृति ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोग्राफ साझा किया है, जिसमें वे प्रियंका और अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। कृति ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'एकाएक बनाई गई योजनाएं सबसे बेहतर होती हैं। प्रियंका चोपड़ा पिछली रात आपसे मिलना बहुत प्यारा था। गर्ल क्रश। नताशा पूनावाला इस बार एक अलग शहर में आपसे मिलना अच्छा लगा। रोहिन अय्यर यह यात्रा उम्दा रही। बहुत कुछ पाया।'

'बरेली की बर्फी' की अदाकारा ने इससे पहले एनवाईएफडब्ल्यू की कई तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वे लक्जरी लेबल कोच के क्रिएटिव डायरेक्टर स्टुअर्ट वेवर्स के साथ नजर आ रही हैं। कृति की अगली फिल्म 'पानीपत' है, जो एक पीरियड ड्रामा है। इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर भी हैं। इसके अलावा वह 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज की चौथी फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार काम कर रहे हैं।