27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में कृति सेनन के 6 साल पूरे, एक्ट्रेस ने कहा-सपनों को जी रही हूं

अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में अन्य लोगों को जोड़ते हुए लिखा, 'मैं हमेशा साजिद नाडियाडवाला, वरदाखन्ना नाडियाडवाला और सब्बीर की आभारी हूं जो मुझे इस जादुई दुनिया में लेकर आए।

3 min read
Google source verification
kriti sanon

kriti sanon

अभिनेत्री कृति सेनन ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था। तब से उनका कॅरियर आगे ही बढ़ा है। इस इंडस्ट्री में अपने छह साल पूरे करने के बाद अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म के कलाकारों और क्रू टीम के सदस्यों को इंस्टाग्राम के माध्मय से धन्यवाद दिया। कृति ने लिखा, 'यह मेरा पहला बॉलीवुड पोस्टर था जो रिलीज हुआ था। और यह अहसास वास्तविक था! मैं सामान्य दिनों के मुकाबले जल्दी उठ गई थी, बिस्तर से कूदी और अखबार के पहले पन्ने को देखने के लिए बाहर भागी थी!! उस दिन से अब तक मैं अपने सपने को जी रहा हूं।

View this post on Instagram

#6YearsOfHeropanti This was my first ever bollywood poster that released.. and the feeling was surreal! I woke up earlier than usual, jumped out of bed & ran out to see the front page of the newspaper!! From that day till now— I’m living my dream! 💖💖 Forever Grateful to @nadiadwalagrandson #SajidSir @wardakhannadiadwala & @sabbir24x7 sir for getting me into this magical world of movies.. ✨🎬🎞🎥 For giving me the best launch ever.. and @tigerjackieshroff I’m so glad i started my journey with you..happy 6year anniversary Tigy!🤗❤️ I absolutely LOVE what i do.. and i just cant wait to be back on a filmset in front of the camera doing what excites me the most- Acting, performing and just BEING! ❤️💃🏻 #6YearsOfKritiSanon

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

टाइगर श्रॉफ के साथ आई थी नजर
अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में अन्य लोगों को जोड़ते हुए लिखा, 'मैं हमेशा साजिद नाडियाडवाला, वरदाखन्ना नाडियाडवाला और सब्बीर की आभारी हूं जो मुझे इस जादुई दुनिया में लेकर आए। मुझे इतना बेहतरीन लॉन्च दिया और टाइगर श्रॉफ मैं खुश हूं कि मेरा सफर आपके साथ शुरू हुआ, छठी सालगिरह की बधाई।'

फिल्म के सेट्स की आ रही है याद
कृति ने यह भी शेयर किया कि लॉकडाउन के दौरान वह फिल्म के सेट्स को बहुत याद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं जो भी करती हूं उसे पूरी तरह से प्यार करती हूं और मैं बस कैमरे के सामने, फिल्मसेट पर वापस आने के लिए बेताब हूं, यह मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करता है, अभिनय, प्रदर्शन।

कृति सेनन की बहन ने बनाया हेयर स्टाइल
पिछले दिनों कृति सेनन की बहन नूपुर उनके लिए हेयर ड्रेसर बनीं और कुछ इस तरह उन्हें नया हेयर स्टाइल दिया। हेयर कट के बाद सेनन बहनों के बीच की मजेदार बातचीत देखने को मिली। दोनों बहनों ने इन मजेदार पलों को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जो वाकई काफी मजेदार है। कृति ने कमेंट सेक्शन में लिखा 'तुमने तो मुझे अपनी हंसी और पंजाबी गाने पर बूटी हिलाकर मुझे डरा ही दिया था। जबकि तुम्हारे हाथों में मेरे कीमती बाल थे।'