
पहली बार महिला केंद्रित फिल्म में दिखेंगी कृति सेनन, राजस्थान में शुरू की शूटिंग
बॅालीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ( kriti sanon ) हाल में 'हाउसफुल 4' ( housefull 4 ) में नजर आई थीं। फिल्म की आपार सफलता के बाद अब एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर रुख कर चुकी हैं। कृति ने अपनी आगामी फिल्म 'मिमि' ( mimi ) के लिए राजस्थान में पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।
महिला केंद्रित है फिल्म की कहानी
फिल्म के बारे में बात करते हुए कृति ने बताया, 'मुझे अपनी पहली महिला केंद्रित फिल्म का हिस्सा बनने की खुशी है, क्योंकि यह वाकई में एक महत्वपूर्ण विषयवस्तु पर आधारित है।' बता दें 'मिमि' फिल्म में कृति लीड स्टार के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म की पूरी कहानी एक्ट्रेस के ईर्द- गिर्द घूमेगी। इस बारे में बात करते हुए कृति ने कहा, 'मैं एक ही समय में रोमांचित भी हूं और नर्वस भी क्योंकि यहां सीखने के लिए और आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ है।'
पंकज त्रिपाठी संग करेंगी काम
गौरतलब है कि 'मिमि' फिल्म से कृति एक बार फिर 'लुका छिपी' ( luka chuppi ) के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और सह-कलाकार पंकज त्रिपाठी ( pankaj tripathi ) संग काम करने जा रही हैं।
Published on:
30 Oct 2019 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
