
Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस साल दो हिट फिल्में दे चुकी हैं। एक शाहिद कपूर के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) और दूसरी है करीना कपूर और तब्बू के साथ ‘क्रू’ (Crew)। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब सरहा।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कृति सैनन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बताया कि उनका आइडियल पार्टनर कैसा होगा। उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बात करते हुए कहा-“मैं किसी ऐसे व्यक्ति को चाहती हूं जिसमें बहुत सारा प्यार और ईमानदारी हो। मैं उन लोगों की ओर आकर्षित होती हूं जो महत्वाकांक्षी और प्रेरित होते हैं और किसी न किसी तरह से मुझे प्रेरित करते हैं। मुझे हमेशा एक साथी में उस प्रेरणा की जरूरत होती है।”
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के नाती SRK की बेटी के साथ कर रहे थे पार्टी, वायरल वीडियो देख लोग बोले-अब कर लो शादी
कृति ने हंसते हुए ये भी कहा कि उनके लाइफ पार्टनर का उनसे लंबा होना जरूरी है। इस वजह से बहुत से लोग उनके लिए अयोग्य हो जाते हैं, ये भी कहा उन्होंने। वैसे कृति सैनन का नाम धोनी के एक करीबी के साथ जुड़ता रहा है।
ये हैं कबीर बहिया (Kabir Bahia), जो धोनी की वाइफ साक्षी के कजिन हैं। इसी साल होली में पार्टी करते कृति सेनन (Kriti Sanon) और कबीर की तस्वीरें वायरल हुई थीं। कबीर यूके बेस्ड मिलेनियर कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं। यूके में भी कृति को किसी मिस्ट्री बॉय के साथ देखा गया था।
यह भी पढ़ें
कृति के करियर की बात करें तो कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सलमान खान (Salman Khan) के साथ डेब्यू करने के सपने देखती थीं। यही नहीं दिन में भी वो दिन में भी यही सपना देखती थीं। कृति ने कहा था कि शुरू से ही उनके सपने काफी बड़े थे।
कृति सेनन बहुत जल्द फिल्म ‘दो पत्ती’ (Do Patti) में दिखाई देंगी। उनकी इस आगामी फिल्म में काजोल (Kajol), तन्वी आजमी और शाहीर शेख भी हैं। ये फिल्म जल्द ही Netflix पर रिलीज होगी।
Published on:
11 May 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
