
भूमि के बाद अब कृति बढ़ाने जा रही 15 किलो वजन, 70 किलो की कृति देख सकपका जाएंगे आप...
आजकल एक्टर्स का फिल्मों के लिए वजन घटना या बढ़ाना आम बात हो गई है। पर जहां बात एक्ट्रेसेस की हो तो वह अपने वजन के साथ रिस्क लेना पसंद नहीं करती। लेकिन भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) के बाद अब एक्ट्रेस कृति सेनन ( kriti sanon ) यह चैलेंज लेने को तैयार हैं। अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'मिमि' ( mimi ) में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए वह 15 किलो वजन बढ़ाने वाली हैं।
यह फिल्म सरोगेसी पर आधारित है और इसके किरदार के लिए उन्हें अपना वेट गेन करना है। अपनी स्लिम बॅाडी के लिए पहचानी जाने वाली कृति के लिए यह बड़ी रिस्क साबित हो सकती है।
वजन बढ़ाना बड़ा चैलेंज
इस बारे में बात करते हुए हाल में कृति बताती हैं कि मेरे लिए वजन बढ़ाना सचमुच एक बड़ा चैलेंज है क्योंकि यह मेरे शरीर के लिए नया होगा। एक तरीके से मुझे मेरे मेटाबोलिज्म से लड़ना है और बहुत कम वक्त में कैलोरी बढ़ानी है। लेकिन मैं इस बदलाव को देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है, इसलिए मैं इसके लिए कुछ भी करूंगी। चाहे इसके लिए मुझे मेरे बाकि प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े।
भूख नहीं लगने पर भी खा रही एक्ट्रेस
किरदार में ढलने के लिए एक्ट्रेस ने कार्बोहाइटड्रेट्स और फेट खाना शुरू कर दिया है। वह चीज, मीठा, जंक फूड, फ्राइड चिप्स जैसी सभी चीजें खा रही हैं। यहां तक की उन्हें भूख नहीं लग रही तब भी वह खा रही हैं। गौरतलब है कि 'मिमि' मराठी फिल्म 'माला आई वाच्छे' का रीमेक है।
Published on:
13 Jan 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
