
बीते दिन 30 सितंबर को जहां एक तरह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ऑपनिंग हुई तो दूसरे तरफ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का दमदार टीजर जारी किया गया, जिसने लोगों का दिन बना दिया। इससे पहले एक्टर द्वारा ही फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें वरुण धवन की आखें एक दम लाल नजर आ रही थीं। पोस्टर को खूब पसंद किया गया था। साथ ही टीजर आने के बाद फैंस अब फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने वा इंतजार कर रहे हैं, जो इसी महीने 9 अक्टूब को रिलीज किया जाएगा।
इसी बीच एक्टर और खुद को फिल्म समीक्षक कहने वाले कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) इस फिल्म को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है। हाल में केआरके ने फिल्म की समीक्षा करने से किनारा कर लिया था, लेकिन उन्होंने हाल में वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' को लेकर एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। केआरके ने इस फिल्म को भी डिजास्टर बताया है।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा 'कल मैंने भेड़िया का टीजर देखा। बाई गॉड की कसम, देखकर चक्कर आ गया। इसने मुझे 80s-90s की रामसे की फिल्म्स की याद दिला दी। बधाई वरुण भैय्या'। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होेंने लिखा कि 'अगर आज के वक्त में निर्माता भेड़िया और विक्रम वेधा जैसी फिल्में बना रहे हैं तो वो जनता को फिल्म नहीं देखने का दोष कैसे दे सकते हैं?'।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 : Salman Khan के शो में आया 'बस्ती का हस्ती'
केआरके ने ट्वीट में आगे लिखा कि ' जनता इस तरह की बकवास और वाहियात फिल्में देखने के लिए मेहनत की कमाई और समय क्यों बर्बाद करे? बॉलीवुड को बचाना है तो ये बकवास बंद करो'। उनके ये दोनों ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। साथ ही उनके इन ट्वीट पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं, जिसमें ज्यादातर लोग उनको ट्रोल ही कर रहे हैं।
इतना ही नहीं केआरके ने ऋतिक के लिए एक और ट्वीट करते हुए लिखा 'आज पूरे भारत भारत में विक्रम वेधा के 90 फीसदी मॉर्निंग शो रद्द कर दिए गए हैं। पहले दिन की तुलना में दोपहर के शोज 50 फीसदी खाली हैं। यह फिल्म 2 दिन में ही डिजास्टर बन गई है। फिल्म की लैंडिंग कॉस्ट 250 करोड़ है। बहुत-बहुत बधाई ऋतिक रोशन भाई जान'।
यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की 'मैदान' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक!
Published on:
01 Oct 2022 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
