scriptKRK Called Varun Dhawan Film Bhediya Is A Big Disaster | अब Varun Dhawan की ‘भेड़िया’ को एक्टर ने बताया बड़ा डिजास्टर, कहा - ‘बॉलीवुड को बचाना...’ | Patrika News

अब Varun Dhawan की ‘भेड़िया’ को एक्टर ने बताया बड़ा डिजास्टर, कहा - ‘बॉलीवुड को बचाना...’

Published: Oct 01, 2022 04:25:52 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का टीजर जारी हुआ था, जिसको काफी पसंद भी किया गया था, लेकिन हाल में एक बॉलीवुड एक्टर ने फिल्म को रिलीज से पहले ही डिजास्टर बता दिया है।

krk_called_varun_dhawan_film_bhediya_is_a_big_disaster.jpg
बीते दिन 30 सितंबर को जहां एक तरह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ऑपनिंग हुई तो दूसरे तरफ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का दमदार टीजर जारी किया गया, जिसने लोगों का दिन बना दिया। इससे पहले एक्टर द्वारा ही फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें वरुण धवन की आखें एक दम लाल नजर आ रही थीं। पोस्टर को खूब पसंद किया गया था। साथ ही टीजर आने के बाद फैंस अब फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने वा इंतजार कर रहे हैं, जो इसी महीने 9 अक्टूब को रिलीज किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.