इस एक्टर ने Kiara Advani को बताया 'लड़कियों की इमरान हाशमी', कहा- 'हाइट कम, Kiss ज्यादा'
नई दिल्लीPublished: Jun 29, 2022 12:33:20 pm
कियारा आडवाणी ने अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई। इन दिनों एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जुग-जुग जियो' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन हर मुद्दे में कूदने वाले 'बिग बॉस 3' के कंटेस्टेंट व विवादित ऐक्टर कमाल आर खान यानी KRK ने इसे लेकर भी टिप्पणी कर दी है।


krk calls kiara advani female emraan hashmi troll jug jugg jeeyo team
केआरके ने वरुण धवन, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से लेकर जुग जुग जियो को लेकर कई पोस्ट किए।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- लड़कियों की इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), हाइट कम, Kiss ज्यादा। कियारा आडवाणी ने अभी तक केवल दो हिट फिल्में 'कबीर सिंह' और 'भूल भुलैया 2' दी हैं! दोनों फिल्मों में एक्ट्रेस कोई भी होती फिल्म हिट होती। उनकी पांच फ्लॉप फिल्में हैं- 'लक्ष्मी', 'कलंक', 'इंदु की जवानी', 'टाइम मशीन' और 'जुग जुग जियो'।'