
krk
अपने कंट्रोवर्शियल बयानों और पोस्ट के कारण चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान ( केआरके )ने अपने एक पोस्ट से फिर से हलचल मचा दी है। केआरके ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि वो स्टमक यानि कि पेट के कैंसर से पीड़ित हैं। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस प्रेस रिलीज में कमाल खान ने भावुक कर देने वाली कुछ बातें लिखी हैं, उन्होंने बताया कि हो सकता है कि वह 1 या 2 साल जी पाएं।' इसके साथ ही इस बात को भी शेयर किया है कि वह जिंदगी में किन चीजों को हासिल करना चाहते थे।
भावुक बातें शेयर की
केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट KRKBOXOFFICE पर अपने स्टमक कैंसर होने की जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'अब मैं किसी का फोन नहीं उठाऊंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे ये जताए कि मैं जल्द मरने वाला हूं। मैं किसी की दया के सहारे एक दिन भी नहीं जीना चाहता हूं। मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं जो मुझे पहले की तरह गाली देगें, नफरत करेंगे, प्यार करेंगे जैसा कि एक नॉर्मल इंसान के साथ किया जाता है।' केआरके के इस अकाउंट पर करीब 136K फॉलोअर्स हैं।
आखिरी इच्छा बताई
केआरके ने बताया कि, 'मैं सिर्फ अपनी दो विश को लेकर दुखी हूं। पहली कि मैं 'ए' ग्रेड फिल्ममेकर बनना चाहता हूं और दूसरी मैं अमिताभ बच्चन जी के साथ काम करना चाहता हूं। मेरी ये दो इच्छाएं शायद मेरे साथ ही मर जाएंगी।'
परिवार के साथ बिताना चाहते हैं आखिरी वक्त
कमाल अपना आखिरी समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। उन्होंने बताया, 'अब मैं अपनी फैमिली के साथ बाकी की जिंदगी बिताना चाहता हूं। मुझे प्यार करने वाले और नफरत करने वालों को मेरा बहुत सारा प्यार।'
Published on:
04 Apr 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
