2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोलार्ड, गेल और रसेल पर इस बॉलीवुड एक्टर ने की नस्लीय टिप्पणी, कहा- यकीन हो गया कि दुनिया में हैं ‘काली शक्तियां’

हाल में केआरके ने सांसद मेनका गांधी के एक बयान की काफी आलोचना की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
krk-pass-rasicsm-comment-on-keiron-pollard-chris-gayle-andre-russell

krk-pass-rasicsm-comment-on-keiron-pollard-chris-gayle-andre-russell

बॉलीवुड एक्टर और निर्माता कमाल आर खान (Kamal R Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पॉलिटिकल मुद्दे से लेकर सोशल मुद्दे पर वह जमकर ट्टीट करते हैं। हाल में उन्होंने आईपीएल में खेल रहे कुछ क्रिकेटर्स को लेकर ट्टीट किया। इस पोस्ट में उन्होंने KKR की टीम से खेल रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell), KXIP के क्रिस गेल (Chris Gayle) और मुंबई इंडियंस के केरॉन पोलार्ड (Keiron Pollard) को काली शक्तियां बताया।

कमाल ने ट्टीट करते हुए लिखा, 'रसेल, पोलार्ड और गेल को देखकर मुझे पूरा भरोसा हो गया है, कि दुनिया मे काली शक्तियां होती हैं। और वो रात में और अधिक शक्तिशाली हो जाती हैं!' सोशल मीडिया पर एक्टर के इस ट्टीट की जमकर आलोचना की जा रही है। ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट को नस्लीय टिप्पणी करार दे रहे हैं।

बता दें हाल में केआरके ने सांसद मेनका गांधी के एक बयान की काफी आलोचना की थी। दरअसल मेनका गांधी ने चुनाव प्रसार के दौरान मुस्लिम वोटर्स को उन्हें वोट देने के लिए कड़े अंदाज में अपील की थी जिसे लोगों ने धमकी करार दिया था।