8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हंसते-हंसते 3 बार कुर्सी से गिर चुका हूं’ Ranbir Kapoor की ‘Brahmastra’ का मजाक उड़ाते हुए एक्टर ने कही ऐसी बात, यूजर्स बोले – ‘और कितना गिरो…’

हाल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं बॉलीवुड एक्टर ने इस ट्रेलर का मजाक उड़ाते हुए इसको एलियन्स की फिल्म.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 15, 2022

Ranbir Kapoor की 'ब्रह्मास्त्र' का KRK ने उड़ाया मजाक

Ranbir Kapoor की 'ब्रह्मास्त्र' का KRK ने उड़ाया मजाक

स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स के द्वारा बनाई गई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको यूट्यूब पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर 2:51 का है, जिसमें दिखा गया है कि कैसे रणबीर कपूर अपनी शक्तियों को पहचानता है और दुनिया बचाने की कोशिशों में लग जाता है. साथ ही फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagaarjun) और मौनी रॉय (Mauni Roy) भी अहम किरदारों में हैं.

वहीं फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कैमियो की बात कही जा रही है, जिसमें से शाहरुख एक साइंटिस्ट के करिदार में नजर आएंगे, लेकिन दीपिका के किरदार को लेकर अभी पृष्टी नहीं की गई है. वहीं बॉलीवुड एक्टर और खुद को नंबर 1 फिल्म क्रिटिक्स घोषित करने वाले केआरके (KRK) ने फिल्म के ट्रेलर का जमकर मजाक उड़ाते हुए इसको एलियंस की फिल्म बताया है. केआरके ने फिल्म को लेकर कुछ ट्वीट किए हैं, जिसमें से पहले ट्वीट में वो लिखते हैं 'अभी मैं #BrahmastraTrailer की रिकॉर्ड कर रहा हूं और मैं हंसते हंसते 3 बार कुर्सी से गिर चुका हूं! मैंने आज तक किसी भी रिव्यू का ऐसा मजा नहीं उठाया है'.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की ‘ब्रह्मास्त्र’ में बेहद खास रोल निभाएंगी Deepika Padukone!


वहीं अपने दूसरे ट्वीट में केआरके लिखते हैं 'मैं सहमत हूं @karanjohar और #AyanMukerji वो फिल्म #Brahmastra धरती पर इंसानों के लिए नहीं है. ये मंगल और बृहस्पति के एलियंस के लिए है'. वहीं यूजर्स भी उनके इन ट्वीट्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं, जिनमें से कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'सर कम से कम कुछ अलग करने के उनकी कोशिशों की सराहना करें, उन्होंने फिल्म को 9 साल दिए हैं और आप हीरोपंती 2 जैसी फिल्मों की सराहना कर रहे हैं'. वहीं एक यूजर का कहना है कि 'क्या सर एक बार कन्फर्म करलो ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर देख रहे हो या आपनी फिल्म देशद्रोही, क्यों उससे बड़ी कॉमेडी फिल्म तो आज तक नहीं बनी'.


वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि 'भाई बच्चन सर ने आपकी किताब लॉन्च की फिल्म में वो भी हैं उनका तो ख्याल करो, लेकिन ट्रेलर बहुत खराब है कुछ समाज ही नहीं आ रहा.. कुछ भी कुछ भी दिखा रहे हैं'. एक और यूजर लिखते हैं कि 'पोल krk कहाँ है! जिसे आपने कुछ मिनट पहले लॉन्च किया था ?? आपने इसे हटा दिया क्योंकि ज्यादातर लोग इस ट्रेलर को पसंद करने के पक्ष में हैं'. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी साल के आखिर में 9 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मिनटों में ठुकरा कर अपने ही पैरों पर कुलहाड़ी मार चुकी हैं Disha Patani, नाम देख रहे जाएंगे हैरान