
जेल जाने के बाद भी विदेशी नागरिता नहीं छोड़ेंगे Akshay Kumar
हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने 'गलवान' को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उनके इस ट्वीट को जहां ज्यादातर लोगों ने सपोर्ट किया तो वहीं कुछ स्टार्स ने उनकी क्लास भी लगाई। इसी में से एक बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे हुए लिखा था कि 'ये देखकर दुख होता है. हमें कभी भी अपने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति इतना एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं'। हालांकि, एक्टर खुद अपनी विदेशी नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार रहते हैं।
ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अपनी इस प्रतिक्रिया के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार अपनी नागरिकता को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर और सेल्फ मेड फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) को भी अक्षय कुमार के ऊपर तंज कसने का मौका मिल गया है। हाल में एक्टर ने अक्षय की नागरिकता को लेकर एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
केआरके ने ट्वीट (KRK Tweet) करते हुए लिखा कि 'ये एक्टर हर महीने यही कहते हैं कि मैं जल्द ही विदेश की नागरिकता छोड़कर इंडिया की नागरिकता ले रहा हूं। लेकिन कभी नहीं लेंगे क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है कि जब भी केंद्र सरकार बदली तो ऐसे में वह जेल चला जाएगा। उसके लिए ईडी तैयार है'। हालाकिं, उनके इस ट्वीट पर वो खुद भी काफी ट्रोल हो रहे हैं, लेकिन एक्टर को इससे कुछ खास फर्क पड़ता नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bhediya Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही 'भेड़िये' की दहाड़!
इतना ही नहीं कुछ समय पहले एक न्यूज पोर्टल के साथ अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar Interview) ने अपनी नागरिकता को लेकर बात की थी और कहा था कि ‘मैंने 2019 में इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन कोविड की वजह से दो साल के लिए सब बंद हो गया। अब कुछ ही दिनों में मेरे पास मेरा इंडियन पासपोर्ट आ जाएगा। कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी से भी और कही से भी कम इंडियन हूं। मुझे कनाडाई पासपोर्ट मिले 9 साल हो गए फिर भी मैं यहां रह रहा हूं’।
बता दें कि हाल में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Tweet) ने हाल में कमांडिंग-इन-चीफ के एक स्टेटमेंट को रीट्वीट करते हुए जवाब दिया था। ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'गलवान आपको हाए बोल रहा है'। अपने इस ट्वीट को लेकर जब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं तो उन्होंने एक माफीनामा भी जारी किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी बात को समझाने की कोशिश की थी। हालांकि, उसके लिए भी एक्ट्रेस ट्रोल ही हुईं।
यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Box Office Collection Day 8: विजय सालगांवकर ने भेड़िये को दी मात!
Updated on:
26 Nov 2022 12:57 pm
Published on:
26 Nov 2022 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
