KRK ने बॉलीवुड के लिए कही ऐसी बात, अभिषेक बच्चन ने दिया करारा जवाब - 'आपने भी बनाई थी ना... देशद्रोही!'
Published: Feb 20, 2022 06:31:16 am
अभिषेक बच्चन और एक्टर-फिल्म निर्माता कमाल राशिद खान यानी की केआरके में शनिवार को ट्विटर फाइट हो गई। हुआ ये कि केआरके ने बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर तंज कसा, जो अभिषेक को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने केआरके की क्लास लगा दी।


KRK ने बॉलीवुड के लिए कही ऐसी बात, अभिषेक बच्चन ने दिया करारा जवाब - 'आपने भी बनाई थी ना... देशद्रोही!'
कमाल आर खान को ज्यादातर लोग केआरके कहकर बुलाते हैं। वे बॉलीवुड और एक्टर्स समेत कई मुद्दों पर विवादित बयान देते रहते हैं। सोशल मीडिया पर सितारों के साथ उनका झगड़ा होना कोई नई बात नहीं है। अब उन्होंने अभिषेक बच्चन पर तंज कसने की कोशिश की है, लेकिन एक्टर ने भी उन्हें माकूल जवाब दिया है।