7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर ने दी बॉलीवुड को हवन कराने की सलाह, कहा- ‘सुशांत सिंह के श्राप का नतीजा भुगत रही है इंडस्ट्री’

सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज इस दुनिया में न हों, लेकिन सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें याद करते रहते हैं। क बार फिर एक्टर का नाम सुर्खियों में आया है। इस बार उन्हें खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआके ने याद किया है।

2 min read
Google source verification
krk trolls as he tweets bollywood is suffering because of curse of sushant singh rajput cinema should do a joint havan

krk trolls as he tweets bollywood is suffering because of curse of sushant singh rajput cinema should do a joint havan

कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं और मूवी रिव्यू करते हैं। फिल्मों के माध्यम से ये अभिनेताओं पर निशाना साधते हैं। आए दिन ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जमकर आलोचना करते हैं। बीते दिनों केआरके को एक पुराने ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया था और वह कुछ दिन जेल में भी रहे थे। वहीं, जेल से बाहर आने के बाद केआरके सोशल मीडिया पर पहले से कम एक्टिव हो गए हैं। अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ट्वीट किया है।

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुझे पहले विश्वास नहीं था, लेकिन अब मुझे यह भी विश्वास हो रहा है कि बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत के श्राप का शिकार है। पूरे बॉलीवुड को एक संयुक्त हवन करना चाहिए और भगवान से क्षमा मांगनी चाहिए। उन्हें भगवान से वादा करना चाहिए कि वे भविष्य में सुशांत और मुझ जैसे बाहरी लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।'

इसी के साथ कमाल आर. खान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जिसने मुझे जेल में मारने के लिए मेरे खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने की साजिश रची, उसे फिल्में बनाना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि उनकी सभी फिल्में निश्चित रूप से फ्लॉप होने वाली हैं। क्योंकि जनता जाग चुकी है और अब ये पब्लिक क्रिमिनल्स की फिल्में नहीं देखेंगी।'

यह भी पढ़ें- साजिद खान को लेकर एक्ट्रेस ने किए शॉकिंग खुलासे

हालांकि केआरके पर उनका ये ट्वीट उनपर ही भारी पड़ गया है। लोग उनपर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं। सुशांत के फैन्स केआरके के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जिनमें केआरके ने सुशांत के लिए भला बुरा लिखा था। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुशांत की मौत पर पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है।

वहीं इससे पहले केआरके ने करण जौहर को लेकर निशाना साधा था। केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था, ‘डियर करण, तुमने पहले अपना फोन नंबर बदला और अब ट्विटर भी छोड़ दिया। तो भविष्य में मैं तुम्हारी फिल्मों की असली रिपोर्ट कैसे दे पाऊंगा। ये ठीक नहीं है ब्रो।'

केआरके ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं देख रहा था लोग करण जौहर को उनके हर ट्वीट पर बुरी तरह गालियां दे रहे थे। और आखिर में उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल डिलीट कर दिया। मैं उन लोगों का समर्थन नहीं करता जिन्होंने उन्हें ट्विटर छोड़ने के लिए मजबूर किया लेकिन मैं अच्छी तरह जानता हूं कि वह अपनी अगली फिल्म की रिलीज से पहले ट्विटर पर वापस आएंगे।'

यह भी पढ़ें- इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं बादशाह