
KRK Tweet On Gangster Lawrence Bishnoi
अपने धाकड़ गानों के दमपर अपनी ग्वोबल पहचान बनाने वाले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के हत्या की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था. उनके परिवार वाले और फैंस अभी तक उनके निधन से उभर नहीं पाए हैं. इसी बीच उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने ली थी, जिसके बाद से गोल्डी फिलहाल फरार है, लेकिन लॉरेंस दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
इसी बीच एक्टर, क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट कहे जाने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है, जिसके बाद उनको यूजर्स के ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, केआरके (KRK Tweet) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दिल्ली स्पेशल सेल की टीम लॉरेंस बिश्नोई को लेकर तिहाड़ जेल से निकल चुकी है. बिश्नोई ने #SidhuMooseWala को मारने का दावा किया है! मुझे ऐसा लगता है बिश्नोई की कार पलटना तो पक्का है'. उनके इस ट्वीट के बात यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
केआरके के इस ट्वीट को लेकर एक यूजर लिखता है कि 'हर कोई योगी नहीं है'. वहीं दूसरा यूजर लिखा है कि ‘उस आदमी की कार पलटनी ही चाहिए, जिसने सिद्धू को मारा है’. वहीं तीसरा यूजर लिखता है कि ‘ये काम बस योगी ही कर सकता है हर किसी में इतना दम नहीं होता’. एक और यूजर लिखता है कि ‘अब तक जिंदा क्यों रखा है इसे, अब तक तो इसको मुठभेड़ में मार देना चाहिए था'. इसके अलावा एक और यूजर ने पलटवार करते हुए लिखा कि ‘तुम भारत वापस तो आओ, तुम्हारी कार पलटवा देंगे’.
सामने आ रही खबरों की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस कोर्ट के आदेश से किसी दूसरे केस के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था, लेकिन अब उससे सिद्धू मूसेवाला केस में बारे में भी पूछताछ की जाएगी. इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई की ओर से बी पंजाब पुलिस को उसे अपने साथ ले जाने से रोकने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. बिश्नोई ने अपना डर जताया था कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है, जिसके बाद फिलहाल वो दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.
Updated on:
01 Jun 2022 11:43 am
Published on:
01 Jun 2022 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
