7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की ईद वाली पार्टी पर इस अभिनेता ने कसा तंज, कहा- लोगों को भाड़े पर बुलाने में काफी पैसे खर्च होते होंगे

केआरके ने सलमान खान और शाहरुख खान की ईद वाली तस्वीरों तंज कसा है। तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि “इतने लोगों को भाड़े पर बुलाने के लिए काफी पैसे खर्च होते होंगे!”

2 min read
Google source verification
salman_eid.jpg

अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। केआरके (KRK) के ट्वीट विवाद में रहते हैं और अक्सर वो ट्रोल भी होते रहते हैं। केआरके अपने ट्वीट्स में अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर तंज कसते हैं। केआरके अकसर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर अकसर कुछ ना कुछ तंज कसते नजर आते है। जैसा कि आप सभी जानते है कल ईद के अवसर पर सलमान खान के घर के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ी हुई दिखाई दी थी।

सुपरस्टार सलमान खान ने ईद के दिन घर के बाहर इकट्ठा हुए लोगों को अपने घर की बालकनी में आकर मुबारकबाद दी और उनका अभिवादन किया। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता कमाल आर. खान ने सलमान खान के घर के बाहर इकट्ठा हुई भीड़ पर तंज कसा है।

KRK ने सलमान खान के घर के बाहर इकट्ठा हुई भीड़ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “इतने लोगों को भाड़े पर बुलाने के लिए काफी पैसे खर्च होते होंगे!” कमाल आर खान के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब इनकी फिल्म लगती है तो ये सब लोग कहां चले जाते हैं।’ शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप पैसा देकर बुलाओगे तो भी कोई नहीं आएगा।’

केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने सलमान के बाद किंग खान पर भी निशाना साधा केआरके ने लिखा, 'ये पब्लिक ऋतिक, अक्षय और आमिर के घर पर नहीं जाती, तो बुढ़ऊ एक्टर्स के घर पर क्यों आती है? और जब इनकी फिल्म थिएटर में लगती है तो ये देखने नहीं जाते.. क्यों? क्योंकि यहां आने के पैसे मिलते हैं और थिएटर्स में जाने के पैसे देने पड़ते हैं।? केआरके के इन दोनों ट्वीट्स पर शाहरुख खान और सलमान खान के फैन्स ने उनकी क्लास लगा दी है और खूब ट्रोल किया है। बता दें कि सलमान- शाहरुख के ईद फोटोज तेजी से वायरल हुए थे।

यह भी पढ़ें- नुसरत भरूचा ने क्यों कहा- ड्रग्स खरीदने में शर्म करो, प्रोटेक्शन खरीदने में नहीं