
Ek Villain Returns को लेकर एक्टर ने खोला 'किलर' का राज
जॉन अब्राहम (John Abraham) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको दर्शकों का खुब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा पटानी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर एक्शन और ट्विस्ट से भरा पड़ा है, जिसको लेकर फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेकरार नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में चारों को बारी-बारी 'सिरियल किलर' जैसा दिखाया जाता है.
वहीं ट्रेलर में ये ट्विस्ट देखने के बाद कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि आखिर ये 'सिरियल किलर' कौन है, जिसको लेकर हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस और खुद को फिल्म क्रिटिक्स नंबर 1 बताने वाले केआरके (KRK) ने फिल्म में दिखाए जाने वाले किलर के नाम से पर्दा हटा दिया है. जी हां, हाल में केआरके ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने किलर का नाम लेते हुए निर्देशक से पूछा है कि जब सभी को किलर का नाम पता है तो फिल्म क्यों देखें?. वहीं उनके इस ट्वीट को देखने के बाद यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
केआरके ने ट्वीट कर लिखा '#EkVillinReturns के ट्रेलर में सब कुछ दिखाकर मोहित सूरी ने एक बड़ी गलती की है! अगर ट्रेलर से लोगों को पता चल ही गया है कि असली किलर #DishaPatani है, तो लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में क्यों जाएंगे? हो सकता है बड़ा हादसा!'. वहीं केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि 'आप सस्पेंस क्यों खराब कर रहे हैं?'. वहीं दूसरा यूजर लिखता है 'आपका कैमियो नहीं है सर फ्लॉप ही होगी'.
वहीं एक और यूजर लिखता है 'ये तो वैसा ही है जैसा 'गुप्त' फिल्म में देखने से पहले किसी ने बता दिया था कि किलर काजोल है'. एक और यूजर लिखता है 'साहब इस बार आप गलत साबित हो सकते हो, क्योंकि फिल्म बड़ी फ्लॉप नहीं बड़ी ब्लॉकबस्टर होनी है'. वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें तो, ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'एक विलेन' का रीमेक है. ये फिल्म इस महीने 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है.
Updated on:
03 Jul 2022 01:17 pm
Published on:
03 Jul 2022 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
