17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीक्रेड गेम्स की कुकू, जो दोस्त संग घूमने गईं और प्रेग्नेंट हो गई, फिर अबॉर्शन कराकर…

Kubbra sait: कुब्रा उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जिन्होंने खुलकर अपनी जिंदगी पर बात की है।

less than 1 minute read
Google source verification
kubra

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कुब्रा

Kubbra sait: वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में 'कुकू' का रोल कर मशहूर हुईं कुब्रा सैत खुलकर अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं। कुब्रा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ रायटर और मॉडल भी हैं। उन्होंने 'ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' नाम से किताब लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं को छुआ है। कुब्रा ने बताया है कि बचपन में उनको यौन शोषण का सामना करना पड़ा। वहीं एक बार वो अपने दोस्त के साथ रिलेशन बनाने के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं।

कुब्रा ने बताया है कि साल 2013 में वह दोस्त के साथ घूमने गई थीं। स्कूबा डाइविंग के बाद उन्होंने कुछ ड्रिंक्स लिए थे औरअपने दोस्त के साथ इंटीमेट हो गईं। कुछ दिनों बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो पॉजिटिव आया। उन्होंने एक हफ्ते बाद गर्भपात करा लिया। कुब्रा ने कहा कि उनको इसका कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैं उस वक्त इसके लिए तैयार नहीं थी।


बचपन में हुई थी गलत
कुब्रा ने ये भी खुलासा किया है कि बचपन में उनका यौन शोषण किया गया था। उनके साथ किसी बाहरी शख्स ने ऐसा नहीं किया था, बल्कि उनकी पहचान के ही एक अंकल ने यह हरकत की थी। कुब्रा का कहना है कि उस शख्स ने जो हरकत की, उसे याद कर वो आज भी सहम जाती हैं।

यह भी पढ़ें: 'हम आग से खेलते हैं...' शाहरुख खान के 'बेटे से पहले बाप' डायलॉग का समीर वानखेड़े ने दिया जवाब?