
कोरोनावायस से ग्रस्त होने की बात छुपाने पर कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
नई दिल्ली। बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर ( Kanika Kapoor ) की कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्हें लखनऊ के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस वक्त जितना लोग कनिका के स्वस्थ को लेकर चिंतित हैं उतना ही लोग उनसे बीमारी को छुपाने की वजह से नाराज भी हैं। दरअसल, बीमारी का पता होने के बावजूद भी कनिका पार्टी में शामिल हुईं और कई लोगों के संपर्क में आई। परेशान करने वाली बात ये है कि अब जितने भी लोग उनसे मिले हैं उनकी जांच करने में काफी मुश्किलें आ रही है। कनिका की इस हरकत पर लोग सोशल मीडिया उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इसी बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास ( Kumar Vishvas ) का भी एक ट्वीट सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'इन जाहिलों का क्या करें? और हद्द तो ये है कि ये सेलेब्रिटी कहलाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को इनके स्वस्थ हो जाने के बाद कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। सामाजिक उत्तरदायित्व का कोई बोध ही नहीं है क्या?’
View this post on InstagramA post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से कनिका ने कुछ घंटे पहले एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 4 दिनों से उनकी बॉडी में कोरोनावायरस के संकेत मिलने शुरू हुए थे। जिसके बाद उन्होंने कोरोनावायरस का टेस्ट कराया जो की पॉजिटिव आया। उन्होंने ये भी बताया कि वो और उनका परिवार लोगों से अलग है और ठीक है। हम चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं।
Published on:
20 Mar 2020 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
