28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 जून को रिलीज होगी कुणाल कपूर की ‘नोबलमैन’, दिखेगी किशोरों के संघर्ष की कहानी

फिल्म किशोरों के वर्षों के संघर्ष के बारे में बात करती है और बदमाशी (बुलिंग) के प्रासंगिक विषय से संबंधित है

less than 1 minute read
Google source verification
kunal kapoor

kunal kapoor

कुणाल कपूर की साइकोलॉजिकल ड्रामा मूवी 'नोबलमैन' की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी। वंदना कटारिया द्वारा निर्देशित, 'नोबलमेन' को यूडली फिल्म्स ने समर्थित किया है। फिल्म किशोरों के वर्षों के संघर्ष के बारे में बात करती है और बदमाशी (बुलिंग) के प्रासंगिक विषय से संबंधित है, जो उच्च विद्यालयों में व्याप्त है। फिल्म्स एंड टेलीविजन सारेगामा इंडिया उपाध्यक्ष और यूडली फिल्म्स मेंनिमार्ता सिद्धार्थ आनंद कुमार ने एक बयान में कहा, 'हम ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे सामाजिक ताने-बाने से जुड़ी हों, जो दर्शकों को आकर्षित करती हों, और साथ ही मनोरंजक भी हो।'

उन्होंने कहा, 'कैमरे के पीछे वंदना और उसके सामने एक धमाकेदार कास्ट के साथ, 'नोबलमैन' एक रोमांचक यात्रा रही है और हम आशा करते हैं कि दर्शक इसका भरपूर आनंद लेंगे।'

कुणाल ने एक प्रतिष्ठित बोर्डिग स्कूल में एक करिश्माई नाटक शिक्षक की भूमिका निभाई है। वह अपने छात्रों को थिएटर सिखाने के अनूठे और अपरंपरागत तरीकों का उपयोग कराते नजर आएंगे। फिल्म में सोनी राजदान और अली हाजी भी काम कर रहे हैं।