29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुणाल खेमू ने भाभी करीना कपूर खान संग पोस्ट की तस्वीर, कैप्शन में लिखी मजेदार बात

एक्टर कुणाल खेमू ( Kunal Khemmu ) ने करीना कपूर खान संग पोस्ट की तस्वीर फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान ( Soha Ali Khan ) के पति हैं कुणाल

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 20, 2020

भाभी करीना कपूर खान संग कुणाल खेमू ने शेयर की तस्वीर

भाभी करीना कपूर खान संग कुणाल खेमू ने शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। पटौदी परिवार के इकलौते दामाद अभिनेता कुणाल खेमू ( Kunal Khemmu ) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुणाल भाभी करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) संग दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड दिखाई दे रहा है। कुणाल ने बीते दिन यानी गुरूवार को इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

कुणाल खेमू ने अपनी इस खूबसूरत तस्वीर पर मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है- 'के.के और के.के.के…ढेर सारे के एक ही फ्रें में.' सोशल मीडिया पर कुणाल का ये नज़र लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फोटो अब तक 127 हजार से भी ज्यादा हार्ट मिल चुके हैं। वैसे आपको बता दें की कुणाल का करीना के साथ रिश्ता नहीं है। बल्कि कुणाल करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) संग फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' ( Raja Hindustani ) में बतौर बाल कलाकार काम कर चुके हैं।

बता दें कुणाल खेमू ने एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) की बहन सोहा अली खान ( Soha Ali Khan ) से शादी से की है। सोहा और कुणाल की एक बेटी भी है। कुणाल अक्सर इनाया ( Inaaya ) के साथ भी मस्ती करते हुए तस्वीरों और वीडियोज को पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में कुणाल फिल्म 'मलंग' ( Malang ) को लेकर चर्चाओं में थे। इस फिल्म उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था।