
भाभी करीना कपूर खान संग कुणाल खेमू ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली। पटौदी परिवार के इकलौते दामाद अभिनेता कुणाल खेमू ( Kunal Khemmu ) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुणाल भाभी करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) संग दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड दिखाई दे रहा है। कुणाल ने बीते दिन यानी गुरूवार को इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
View this post on InstagramKK AND KKK..That’s too many K’s in one frame 😉 @kareenakapoorkhan 🤗
A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on
कुणाल खेमू ने अपनी इस खूबसूरत तस्वीर पर मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है- 'के.के और के.के.के…ढेर सारे के एक ही फ्रें में.' सोशल मीडिया पर कुणाल का ये नज़र लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फोटो अब तक 127 हजार से भी ज्यादा हार्ट मिल चुके हैं। वैसे आपको बता दें की कुणाल का करीना के साथ रिश्ता नहीं है। बल्कि कुणाल करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) संग फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' ( Raja Hindustani ) में बतौर बाल कलाकार काम कर चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on
बता दें कुणाल खेमू ने एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) की बहन सोहा अली खान ( Soha Ali Khan ) से शादी से की है। सोहा और कुणाल की एक बेटी भी है। कुणाल अक्सर इनाया ( Inaaya ) के साथ भी मस्ती करते हुए तस्वीरों और वीडियोज को पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में कुणाल फिल्म 'मलंग' ( Malang ) को लेकर चर्चाओं में थे। इस फिल्म उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था।
Published on:
20 Mar 2020 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
