29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Laal Kaptaan’ का तीसरा और आखिरी ट्रेलर जारी, बदले की आग में सुलगते दिखे सैफ अली खान

इस ट्रेलर में रहमत खान नाम के दुश्मन का खुलासा हुआ है जिसका किरदार एक्टर मानव विज निभा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 02, 2019

'Laal Kaptaan' का तीसरा और आखिरी ट्रेलर जारी, बदले की आग में सुलगते दिखे सैफ अली खान

'Laal Kaptaan' का तीसरा और आखिरी ट्रेलर जारी, बदले की आग में सुलगते दिखे सैफ अली खान

सैफ अली खान ( saif ali khan ) स्टारर फिल्म लाल कप्तान ( laal kaptaan ) का तीसरा और आखिरी ट्रेलर जारी कर दिया गया है। पहले ट्रेलर में शिकार दूसरे में पीछा और तीसरे ट्रेलर में बदला लेता लाल कप्तान नजर आ रहा है। इस फिल्म में सैफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) , दीपक डोब्रियाल, जोया हुसैन जैसे स्टार्स लीड किरदार में हैं।

इस ट्रेलर में रहमत खान नाम के दुश्मन का खुलासा हुआ है जिसका किरदार एक्टर मानव विज निभा रहे हैं। ट्रेलर में सैफ एक डॅायलॅाग कहते हैं 'हर राम का अपना रावण हर राम का अपना दशहरा।'

बता दें 'लाल कप्तान' को आनंद एल राय ( anand l rai ) की कलर्स येलो प्रोडक्शन और एरोस इंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सिनेमाघरों में फिर होगा 'वॉर', रिलीज के पहले ही WAR के सीक्वल की हो गई प्लानिंग, ये होंगे फिल्म में Star

गौरतलब है कि लाल कप्तान के अलावा सैफ अली खान 'दिल बेचारा', 'जवानी जानेमन' और 'तानाजी' ( tanaji ) में नजर आएंगे।