
'Laal Kaptaan' का तीसरा और आखिरी ट्रेलर जारी, बदले की आग में सुलगते दिखे सैफ अली खान
सैफ अली खान ( saif ali khan ) स्टारर फिल्म लाल कप्तान ( laal kaptaan ) का तीसरा और आखिरी ट्रेलर जारी कर दिया गया है। पहले ट्रेलर में शिकार दूसरे में पीछा और तीसरे ट्रेलर में बदला लेता लाल कप्तान नजर आ रहा है। इस फिल्म में सैफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) , दीपक डोब्रियाल, जोया हुसैन जैसे स्टार्स लीड किरदार में हैं।
इस ट्रेलर में रहमत खान नाम के दुश्मन का खुलासा हुआ है जिसका किरदार एक्टर मानव विज निभा रहे हैं। ट्रेलर में सैफ एक डॅायलॅाग कहते हैं 'हर राम का अपना रावण हर राम का अपना दशहरा।'
बता दें 'लाल कप्तान' को आनंद एल राय ( anand l rai ) की कलर्स येलो प्रोडक्शन और एरोस इंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि लाल कप्तान के अलावा सैफ अली खान 'दिल बेचारा', 'जवानी जानेमन' और 'तानाजी' ( tanaji ) में नजर आएंगे।
Published on:
02 Oct 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
