7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oscar 2025: ‘लापता लेडीज’ हुई दौड़ से बाहर, अब भी जीत सकते हैं हम ऑस्कर, इस फिल्म ने बनाई जगह

लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की दौड़ से बाहर हो गई है। लेकिन, भारत का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने का सपना अभी कायम है। 'संतोष' ने टॉप 15 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। जानिए किस-किस फिल्मों ने इसमें जगह बनाई है...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 18, 2024

Santosh and Laapataa Ladies in Oscar: किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज', 97वें अकादमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गई है। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में अंतिम 15 फिल्मों में स्थान बनाने में असफल रही। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने इसकी घोषणा की।

'संतोष' ने बनाया अंतिम 15 में स्थान (Santosh in TOP 15)

इस श्रेणी की अंतिम 15 फिल्मों में ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' ने जगह बनाई है। यह फिल्म अब ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी।

इन देशों देशों की ये फिल्में हुईं शॉर्टलिस्ट

अंतिम सूची में अन्य देशों की फिल्में शामिल हैं:

  • ब्राजील: 'आई एम स्टिल हियर'
  • कनाडा: 'यूनिवर्सल लैंग्वेज'
  • डेनमार्क: 'एमिलिया पेरेज', 'द गर्ल विद द नीडल'
  • चेक गणराज्य: 'वेव्स'
  • जर्मनी: 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग'
  • आइसलैंड: 'टच'
  • आयरलैंड: 'नीकैप'
  • इटली: 'वर्मिग्लियो'
  • लातविया: 'फ्लो'
  • नॉर्वे: 'आर्मंड'
  • फिलिस्तीन: 'फ्रॉम ग्राउंड जीरो'
  • सेनेगल: 'डाहोमी'
  • थाईलैंड: 'हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस'

'लापता लेडीज' को मिला था आलोचकों का सपोर्ट

'लापता लेडीज', ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म, 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है, जबकि निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया। आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी ने लिखी, और अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा तैयार किए गए।

भारत की ऑस्कर यात्रा में अभी तक सिर्फ 3 नॉमिनेशन

भारत की तरफ से अब तक तीन फिल्मों को ऑस्कर नामांकन मिल चुका है:

  • 'मदर इंडिया' (1957)
  • 'सलाम बॉम्बे' (1988)
  • 'लगान' (2001)

हालांकि, इन तीनों में से कोई भी फिल्म ऑस्कर नहीं जीत सकी।

ऑस्कर की घोषणा और समारोह की तारीखें

ऑस्कर 2025 के विजेताओं की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी, और 2 मार्च को लॉस एंजेलेस में ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी।