
Shahid and Meera
5 दिवसीय लैक्मे फैशन की शुरुआत कल बुधवार से हो गई है। मायानगरी मुंबई में चल रहे इस फैशन वीक के पहले दिन एक बॉलीवुड जोड़ी चर्चा में रही। यह जोड़ी है बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की। बुधवार को मीरा और शाहिद लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर उतरे। यह जोड़ी जब रैंप पर उतरी तो लोग देखते ही रह गए। रैंप पर शाहिद और मीरा की जोड़ी वाकई कमाल रह रही थी। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत किसी दूल्हा-दुल्हन की तरह लग रहे थे। शाहिद और मीरा फैशन डिजाइनर अनिता डोगरे के लिए रैंप पर उतरे। इस दौरान शाहिद ने ऑफ व्हाईट शेरवानी पहनी थी।
रैंप वॉक के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि शाहिद और मीरा अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल मीरा जब उल्टा घूमी तो उनके सिर पर दुपट्टा अटक गया। इस पर शाहिद और मीरा एक दूसरे को देख कर हंसने लगे। इसके बाद शाहिद मीरा को दूसरी तरफ घुमाया तो इस बार भी मीरा अपने दुपट्टे में फंस गई। दुपट्टा सिर से हटाने के बाद मीरा और शाहिद एक दूसरे को देख फिर हंसने लगे। बता दें कि शाहिद कपूर इससे पहले भी लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा रहे हैं लेकिन मीरा ने इस इवेंट से रैंप पर अपना डेब्यू किया।
करीना कपूर:
लैक्मे फैशन वीक में करीना कपूर इस बार फिनाले में डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए शोस्टॉपर के रूप में जलवे बिखेरेंगी। अनामिका का कहना है कि करीना कपूर खान लैक्मे के चेहरे के रूप में हमारी शो स्टॉपर होंगी। बता दें कि इससे पहले भी करीना एलएफडब्ल्यू के फिनाले में शानदार प्रस्तुति दे चुकी हैं। करीना गर्भावस्था के समय लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर चली थी। साथ ही वह तैमूर के जन्म के बाद भी पहली बार एलएफडब्ल्यू में ही रैंप पर चलीं थी।
कृति सेनन:
अभिनेत्री कृति सेनन भी लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर के रूप में अपने जलवे बिखेरती नजर आएंगी। कृति सेनन जाने माने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लिए शो स्टॉपर बनेंगी। तरुण ने कहा कि एलएफडब्ल्यू समर/रिजॉर्ट-2018 में अपने परिधान संग्रह को पेश करने के लिए तैयार हैं और उनकी शो स्टॉपर अभिनेत्री कृति सैनन होंगी। साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे कृति को 'बरेली की बर्फी' में देखने का सौभाग्य मिला और मुझे लगा कि यही वास्तविक स्टार पावर है।'
स्वरा भास्कर:
अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर नजर आएंगी। फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की यह अभिनेत्री दो फैशन डिजाइनरों के लिए शो स्टॉपर के रूप में नजर आने वाली हैं। स्वरा फैशन डिजाइनर वर्णिका अरोड़ा और शैला खूबचंदानी के लिए रैंप पर चलेंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वरा फैशन वीक के तीसरे और पांचवे दिन रैंप पर नजर आएंगी। बता दें कि हाल ही में स्वरा भास्कर उस समय सुर्खियों में आ गई थी,जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर बयान दिया था।
Updated on:
01 Feb 2018 04:38 pm
Published on:
01 Feb 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
