14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस यूनिवर्स बनने से लेकर एक्ट्रेस तक, ऐसा रहा है लारा दत्ता का फिल्मी करियर

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता का आज जन्मदिन हैं। अभिनेत्री आज 16 अप्रैल को अपना 44 वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।      

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 16, 2022

lara dutta birthday from becoming actress miss universe film journey

lara dutta birthday from becoming actress miss universe film journey

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता को किसी भी तरह की पहचान की जरुरत नही हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता का आज जन्मदिन हैं। भले ही अभिनेत्री फिल्मों से दूर हैं लेकिन आज भी उनकी फैंन फोलोइंग कम नहीं हैं। आज 16 अप्रैल को लारा दत्ता (Lara Dutta Birthday) अपना 44 वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

लारा दत्ता का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था साल 2000 में उन्होंने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया था। मिस यूनिवर्स बन चुकी अभिनेत्री किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद भी अभिनेत्री आज भी सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। बता दें लंबे समय से अभिनेत्री किसी भी फ़िल्मों में नज़र नहीं आई हैं।

साल 2003 में बॉलीवुड फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत किया था लारा दत्ता ने। अपने पहले ही फ़िल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी मिल चुका हैं। इसके अलावा वह कई फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। लारा ने पार्टनर, मस्ती, भागमभाग, नो एंट्री, हाउसफ़ुल जैसी कई हिट फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं।

फ़िल्मी करियर के अलावा लारा की पर्सनल लाइफ़ भी अक्सर सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। उनके कई अफेयर के चर्चे भी सुर्ख़ीयों में रहते थे। उनका नाम केले डोर्जी से लेकर डिनो मोरिया तक जुड़ा था। इसका साफ़ असर उनके करियर पर भी पड़ा लेकिन बाद में लारा का दिल आया टेनिस प्लेयर महेश भूपति पर।

कहा तो यह भी जाता दोनों के रिश्ते की शुरुआत तब हुई थी जब भूपति का तलाक़ भी नहीं हुआ था। हालांकि लारा दत्ता से प्यार करने के बाद महेश भूपति ने अपना सात साल पुराना शादी को भी तोड़ दिया। और एक्ट्रेस लारा दत्ता से साल 2011 में शादी रचा ली।

बता दें कि अब कपल की एक बेटी भी हैं। बेटी भी अपनी मां की तरह ही ख़ूबसूरत हैं। लेकिन लारा दत्ता ने शादी के बाद से ही फ़िल्मों में काम करना छोड़ दिया और फ़िल्मों से दूरी बना ली। बता दें कि आख़िरी बार एक्ट्रेस ऑडिट रिपोर्ट बैक सीरीज़ है हंडेज में नज़र आई थी।

आपको बता दें कि लारा दत्ता अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपने फ़ैन्स के लिए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और अपने परिवार की तस्वीरें भी अपने फ़ैन्स के लिए लाझा करते रहती हैं।शादी के लंबे समय के बाद भी अभिनेत्री काफ़ी ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखती

यह भी पढ़ें- सुखविंदर सिंह की और से रामभक्तों को अनमोल भेंट,अयोध्या में लॉन्च हुई श्री हनुमान चालीसा