
Sridevi and Shahrukh Khan
श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से पूरा बॉलीवुड सदमें में है। बता दें कि श्रीदेवी उनकी फिल्मों को लेकर वह पिछले दिनों काफी सुर्खियों में थी। इस तरह की अफवाहें थी कि वह अपनी बेटी जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' में कैमियो करेंगी। श्रीदेवी को 'धड़क' के सेट पर देखा गया था। इसके साथ ही उनकी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के सीक्वल की भी चर्चाएं थी। अब आपको बता दें कि इनमें से किसी भी फिल्म में श्रीदेवी नजर नहीं आएंगी। दरअसल श्रीदेवी की आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ होगी। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म की थी। दरअसल श्रीदेवी ने शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जीरो'के लिए कैमियो शूट किया था। बता दें कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। लेकिन अब इस फिल्म को देखने के लिए श्रीदेवी नहीं होगी। श्रीदेवी ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे किए थे। श्रीदेवी जब 4 साल की थी, तब से फिल्मों में काम कर रही थी। हिंदी फिल्मों से पहले उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलायलम फिल्मों में काफी काम किया है। बाल कलाकार के रूप में भी श्रीदेवी काफी फेमस थीं।
जूली से हुई हिंदी फिल्मों में एंट्री:
श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों में एंट्री फिल्म 'जूली' से की थी। इस फिल्म में श्रीदेवी एक बाल कलाकार के रूप में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने 'सोलवां सावन' नाम की फिल्म की।
सदमा से मिली पहचान:
श्रीदेवी को पहचान वर्ष 1981 में आई फिल्म 'सदमा'से मिली। इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ कमल हासन लीड रोल में थे। इस फिल्म में श्रीदेवी और कमल हासन के अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म से श्रीदेवी काफी फेमस हो गई थी। बॉलीवुड में श्रीदेवी इकलौती ऐसी अभिनेत्री थी, जो कि हीरो से पहले फाइनल होती थी। बता दें कि इस वर्ष श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने जा रही हैं।
Published on:
25 Feb 2018 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
