23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र इतने रुपए मिली थी लता मंगेशकर को पहली कमाई, इस फिल्म में गाया था पहला गाना

28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर को नहीं पसंद था बेटी का फिल्मों में गाना

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Sep 28, 2019

lata_ji.jpg

,,

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 90वां जन्मदिन है। बॉलीवुड में ये मुकाम पाना उनके लिए कतई आसान नहीं था। बचपन से ही उनका जीवन संघर्ष में गुज़रा। स्कूल की फीस न देने के कारण वह एक ही दिन की पढ़ाई कर सकीं। आइए उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में जानते हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्मी लता एक मिडिल क्लास मराठी फैमली से ताल्लुक रखती हैं। रंगमंच के कलाकार और गायक पंडित दीनानाथ मंगेशकर की बेटी लता मंगेशकर को उनकी मीठी आवाज़ विरासत में मिली थी।

स्लो प्वॉइजन देकर किया जा रहा था लता जी की मौत का इंतजार,ये शख्स चखने लगे थे उनका खाना

उन्होंने साल 1942 में 'किटी हसाल' के लिए अपना पहला गाना गाया। लेकिन उनके पिता को उनका फिल्मों के लिए गाना पसंद नहीं आया। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उन्हें फिल्मों में गाना पड़ा। वह अक्सर रंगमंच के कार्यक्रमों में गाया करती थीं। उन्हें अपने जीवन की पहली कमाई 25 रुपए मिली थी।

जब लता मंगेशकर को पड़ा था इतना जोरदार चांटा कि वो सेट पर ही गिर पड़ी थीं, कान से बह रहा था खून

बता दें कि उनके जीवन से जुड़े कई फैक्ट्स में एक फैक्ट ने भी है कि उनका असली नाम लता मंगेशकर नहीं बल्कि हेमा हरिदकर है। बचपन से ही रेडियो सुनने की शौक़ीन लता ने अपना पहला रेडियो 18 साल की उम्र में खरीदा था। बचपन में साईकिल चलाने का सपना देखने वाली लता ने अपनी पहली 8000 रुपए में खरीदी थी। लता जी के करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी, उर्दू सहित 36 भाषाओं में गाना गाया है और उन्हें हिंदी सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।