
Lata Mangeshkar Ranu Mondal
रानू मंडल का अपनी गायिकी से तहलका मचाना जारी है, और उनके नए गानें भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा रहे है। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने कुछ दिनों पहले इंटरनेट सनसनी बनीं रानू मंडल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘ऑरिजिनल बनने’ की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा कि नकल कभी भी सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है। लता ने ये बयान सभी सिंगर के लिए दी थी। लेकिन फैंस लता की इस सलाह को रानू मंडल से जोड़ते हुए उन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। लता द्वारा रानू को कही गई ये बात उनके कुछ प्रशंसकों को रास नहीं आई और उन्होंने दिग्गज गायिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि वह इस बात को थोड़े विनम्र अंदाज में भी कह सकती थीं।
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक गरीब औरत अपने जीवनयापन के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं। आश्चर्यजनक ढंग से उनकी आवाज को सोशल मीडिया पर लोगों ने नोटिस किया और वह स्टार बन गईं। लता जी और अधिक विनम्र होकर उनकी सराहना और मदद कर सकती थीं। ‘नकल करने’ की यह बात नजरअंदाज की जा सकती थी।'
बता दें पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाया गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ को गाकर रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट पर छा गईं, उन्हें हिमेश रेशमिया ने गाने का ब्रेक भी दिया और अब तक वह हिमेश के साथ तीन गाना रिकॉर्ड कर चुकी हैं।
Published on:
05 Sept 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
