8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोर कुमार पर आ गया था इस एक्ट्रेस का दिल, बन गई थी चौथी बीवी, अब इस हाल में जी रही है जिन्दगी

लीना ने बहुत छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। उनको करियर में भी काफी संघर्ष करना पड़ा था। जब लीना सिर्फ 17 साल की थीं, तभी उनको फिल्म ऑफर हो गई थी।

3 min read
Google source verification
leena_chandrakar.jpg

पुराने जमाने की खूबसूरत हीरोइनों की जब भी बात आती है, एक एक्ट्रेस का जिक्र जरूर होता है। उस अभिनेत्री का नाम लीना चंदावरकर है। लीना का 60-70 के दशक में जो स्टारडम था, वो शायद ही किसी हीरोइन का रहा होगा। झील सी पलकें, सुंदर चेहरा और मुस्कान दर्शकों का दिल जीतने के लिए काफी होती थी। लीना चंदावरकर उस दौर की फिल्मों में छाई रहती थीं। बड़े-बड़े हीरों उनके साथ फिल्म करना चाहते थे।

फिल्मों में आने से पहले लीना विज्ञापनों में काम करतीं थीं और वहीं उन्हें एक्टर सुनील दत्त ने देखा जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'मन का मीत' में अपने अपोजिट साइन किया था। वैसे उनकी रील लाइफ तो काफी अच्छी थी लेकिन उनकी रियल लाइफ भी कम फिल्मी नहीं थी। वो गायक किशोर कुमार की चौथी बीवी बन गई थी। आइए जानते हैं कि वो किस हाल में जिन्दगी गुजार रही हैं।

लीना ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया और उनकी खूबसूरती के भी सभी दीवाने थे लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी कभी पटरी पर नही चल पाई। लीना महज 24-25 साल की थीं जब उन्होंने सिद्धार्थ बंडोकर से शादी कर ली थी। सिद्धार्थ गोवा के एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही एक दुर्घटना में सिद्धार्थ का निधन हो गया था और 25 की उम्र में ही लीना विधवा हो गईं। बताते हैं कि कम उम्र में विधवा हो जाने के कारण उस वक्त लीना को लोग ताने मारने लगे थे। कुछ लोग उनके लिए खराब शब्दों का इस्तेमाल करने लगे थे जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या का मन बना लिया था। हालांकि लीना की जिंदगी में किशोर कुमार आए और उनकी जिंदगी बदल गई। वो किशोर कुमार की चौथी पत्नी बनी थीं।

लीना के जीवन में आए हरफनमौला किशोर कुमार जिनसे एक बार फिर उन्होंने प्यार करना सीखा। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार। इसके बाद दोनों ने तय कर लिया कि वो शादी करेंगे। मराठी परिवार में जन्मीं लीना के पिता आर्मी में अफसर थे। जब उन्हें लीना और किशोर की शादी की इच्छा के बारे में पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया। बताते हैं कि फिल्मी किशोर कुमार लीना के पिता को मनाने के लिए धारवाड़ स्थित उनके घर पर गए और घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं साथ में वो गाना भी गाने लगे, 'नफरत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं'। ये गाना किशोर कुमार गाते रहे। किशोर कुमार की कोशिशों और गाने से उनका दिल पिघल गया और उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। इसके बाद साल 1980 में किशोर कुमार और लीना की शादी हो गई। इसके बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिनका नाम सुमित कुमार है।शादी के कुछ सालों बाद किशोर कुमार भी चल बसे। अब लीना अपने बेटे के साथ ग्लैमर की इंडस्ट्री से दूर रहती हैं।

यह भी पढ़ें-गब्बर के प्यार में इस अभिनेत्री ने नहीं की ताउम्र शादी, अब दुबई में कर रही यह काम