21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leo Box Office Collection: शनिवार को ‘जवान’ से हारी ‘लियो’, तीसरे दिन 140 करोड़ का तूफान हुआ शांत

Leo Box Office Collection Day 3: विजय थलापति की 'लियो' बेहद उम्दा कमाई कर रही है शनिवार को भी लियो ने खिड़की तोड़ कलेक्शन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
leo_vs_jawan_box_office_day_3_saturday.jpg

लियो ने किया शनिवार तीसरे दिन अच्छा कलेक्शन

Box Office Collection: लियो (Leo) के तीन दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग भले ही बेहद अच्छी रही हो या कहें कि लियो ने तीन दिनों में जो शानदार 140 करोड़ का कलेक्शन किया है वो वाकई जबरदस्त है फिर भी तीसरा दिन 'जवान' (Jawan) ने लियो को हराया है जवान के पहले दिन से लेकर तीसरे दिन यानी शनिवार कलेक्शन की बात करें तो जवान ने लियो से ज्यादा कमाई की थी। वहीं, Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार लियो का शनिवार यानी तीसरे दिन का कलेक्सन आ गया है इसमें भी जवान उससे आगे निकल गई है।

लियो ने तीसरे दिन कमाए करोडो़ (Leo Box Office Collection Day 3)
शनिवार को Sacnilk के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार लियो ने रिलीज के तीसरे दिन 35.25 करोड़ की कमाई की है वहीं जवान ने तीसरे दिन 77.83 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था वहीं, ओपनिंग पर जवान ने 75 करोड़ कमाए थे और लियो केवर 64 करोड़ ही कमा पाई थी।

लियो के बाद हुआ डंकी की रिलीज का इंतजार खत्म (Dunki Release On 22 December)
अब देखना होगा कि रविवार को लियो कितना कलेक्शन करती है ये वीकेंड लियो के लिए कैसा आएगा, क्या एक बार फिर जवान नंबर 1 फिल्म बनी रहेगी या नहीं, वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) की रिलीज डेट आ गई है डंकी 22 दिसंबर को ही प्रभास की सालार के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।