26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपोटिज्म पर बोली आहाना कुमरा, कहा- जो छोटे शहरों से आते हैं, जिनका कोई…

एक इंटरव्यू के दौरान आहाना ने कहा कि बहुत एक्टर्स की जिंदगी में लंबे समय से एक चीज जो मिसिंग थी, वो था चांस। किसी को मौका मिलना बहुत जरूरी है ...

2 min read
Google source verification
aahana kumra

aahana kumra

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा होना कोई नई बात नहीं है। कई स्टार्स हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी भावना व्यक्त की है। अक्सर ऐसा देखा जाता है की जो स्टार इंडस्ट्री में नया आता है और जिसका फिल्मी दुनिया से कोई पुराना नाता नहीं होता, उसे शिकायत रहती है की यहां उन्हें मौका नहीं दिया जाता। इसी शिकायत के कारण नेपोटिज्म पर कई बार बहस छिड़ चुकी है। अपने बोल्ड कैरेक्टर के लिए मशहूर एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने अपनी राय रखी है।

एक इंटरव्यू के दौरान आहाना ने कहा कि बहुत एक्टर्स की जिंदगी में लंबे समय से एक चीज जो मिसिंग थी, वो था चांस। किसी को मौका मिलना बहुत जरूरी है। फिल्म एक्टर्स के बच्चों को चांस मिलता है। वो फेल होते हैं फिर से उन्हें एक चांस मिलता है। बार बार उन्हें मौके दिए जाते हैं। लेकिन हम में से जो छोटे शहरों से आते हैं, जिनके बड़े सपने होते हैं, जिनका कोई सपोर्ट नहीं होता। वो चांस वेब में लेने के लिए लोग तैयार हैं।

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने टीवी, फिल्मस, थियेटर किए हैं और अब वेब कर रही है। यह बात बहुत गर्व के साथ कह सकती हूं कि पिछले तीन सालों में कोई ऐसा रोल नहीं है जो मैंने रिपीट किया हो। ये किसी भी एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ी बात है।