
नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक लीजा हेडन(lisa haydon) एक मॉडल होने के साथ सफल एक्ट्रेस भी हैं। आज वो( lisa haydon birthday)अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। 18 साल की कम उम्र से ही लीजा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच पली बढ़ी यह एक्ट्रेस हिन्दूस्तानी होने के साथ विदेशी माहौल में रहकर पली बढ़ी थीं क्योंकि इनके पिता हिंदुस्तानी और मां ऑस्ट्रेलियन हैं।
View this post on InstagramFish n chips for dinner 🕺💃🏼 yep,simple things ☺️
A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon) on
साल 2007 में लीसा ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ भारत आ गई और यहां आकर बॉलीवुड की ओर अपना रुख किया। भारत आने के बाद उन्होंने कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन में काम किया।इसके अलावा वो कई फैशन मैग्जीन के कवर पृष्ठ का हिस्सा बनी। लिसा किंगफिशर गर्ल रह चुकी हैं
View this post on Instagram🏄♀️ riding an endlessss wave.... well almost🤪 #practisemakesprogress
A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon) on
कॉफी शॉप में लीसा की किस्मत चमकी
दरअसल, एक बार लीजा कॉफी शॉप गई तभी अनिल कपूर की नजर उनके उपर पड़ी। पिर क्या था अनिल कपूर के कहने पर लीजा को फिल्म आयशा के लिए साइन कर लिया। और पहली फिल्म में काम करने के बाद उन्हें अच्छी खासी पहचान मिल गई। इस फिल्म में क्वीन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का आवार्ड भी मिला था
View this post on InstagramA post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon) on
अपनी बोल्ड और हॉट फिगर से कायल करने वाली लीजा उस समय चर्चे पर ज्यादा आ जब बरूण धवन इनके हुस्न के कायल हो गए थे। उस वक़्त लीजा सिर्फ 17 साल की थी एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने इस बात का खुलासा भी किया था।
बता दे कि लीसा ने बॉलीवुड को रास्कल्स, द शौकिन्स, संता बंता, हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी हिट फिल्म दी हैं। इसके बाद साल 2016 में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की। लीसा अपने दो बेटों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।
Updated on:
17 Jun 2020 02:40 pm
Published on:
17 Jun 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
