26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन पर तमन्ना भाटिया बड़ा बयान, जरूरतमंदों को लेकर कही ये बात

तमन्ना ने कहा कि यह सिर्फ किसी एक निश्चित इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है। यह एक वैश्विक महामारी है और हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनकर सरकार और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
 तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लोगों से अपील की है कि वे सुविधाओं से वंचित लोगों के प्रति करूणा का भाव अपनाएं, खासकर एक ऐसे वक्त में जब दुनिया कोरोनावायरस जैसे महामारी का सामना कर रही है। तमन्ना ने कहा कि यह सिर्फ किसी एक निश्चित इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है। यह एक वैश्विक महामारी है और हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनकर सरकार और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करनी चाहिए, ताकि वह इस युद्ध में संघर्ष कर जीत हासिल कर सकें। हमें इस वक्त अपनी चिंता और अवसाद को नियंत्रण में रख दूसरों के साथ खड़े होने और सुविधाओं से वंचित लोगों के प्रति दया भाव अपनाने की आवश्यकता है।

तमन्ना ने आगे कहा कि यह देखना वाकई में बेहद दिलचस्प है कि किस तरह से इस प्रकोप और वैश्विक आपातकाल ने हमें हमारी पुरानी रीतियों में वापसी करने, एक और अधिक समग्र जीवनशैली को अपनाने, पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं के बारे में विचार करने और अपनी जिंदगी के लक्ष्यों को पुनर्निर्धारित करने के बारे में सिखाया। कुछ भी स्थाई नहीं है सिवाय परिवर्तन के, इसलिए जीवन के इस बदलते स्वभाव को गले लगाइए। लॉकडाउन से पहले तमन्ना ने नवाजुद्दीन सिद्दिकी अभिनीत 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग खत्म कीं और इसके अलावा भी उनके पास अभी कई सारी और परियोजनाएं हैं।