
ludo and jhund
कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां कई फिल्मों की शूटिंग रुक चुकी है वही कई फिल्मों की रिलीज डेट भी खिसक चुकी है। लॉकडाउन के कारण थिएटर में फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं जिसके चलते मेकर्स को करोड़ो रूपयों का नुकसान हो रहा है। ऐसे में मेकर्स अपनी फिल्मों के रिलीज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी ‘लक्ष्मी बम’ थिएटर की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अब इस कड़ी में अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'लूडो' और अमिताभ बच्चन की 'झुंड' शामिल है।
View this post on InstagramA post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम ने 'लूडो' और 'झुंड' के राइट्स खरीद लिए हैं। दोनों फिल्में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी। दोनों ही फिल्में टी-सीरीज प्रोडक्शंस की हैं, लॉकडाउन की बढ़ती अवधि को देखकर निर्माताओं ने महसूस किया कि 'लूडो' और 'झुंड' को सिनेमाघरों में रिलीज करने से बेहतर फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना सही होगा। किसी को पता नहीं है कि लॉकडाउन कब तब चलेगा। फिलहाल फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
Published on:
12 May 2020 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
