26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Total Dhamaal’ के बाद ये फिल्में भी नहीं होगी पाकिस्तान में रिलीज

'टोटल धमाल' के निर्माताओं ने इससे एक दिन पहले कहा था कि वे पाकिस्तान में कॉमेडी एंटरटेनर रिलीज नहीं करेंगे...

2 min read
Google source verification
Total Dhamaal

Total Dhamaal

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है। देश की जनता की चाहती है कि पाकिस्तान के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाए। बॉलीवुड भी इस हमले को लेकर बहुत दुख है। अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'Luka Chuppi ' और दिलजीत दोसांझ की 'Arjun Patiala' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है।

फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने मंगलवार को एक बयान के माध्यम से घोषणा की है कि उन्होंने फिल्मों के पाकिस्तान वितरक के साथ अनुबंध रद्द कर दिया है और अब उनका बैनर मैडॉक फिल्म्स 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेगा।

'टोटल धमाल' के निर्माताओं ने इससे एक दिन पहले कहा था कि वे पाकिस्तान में कॉमेडी एंटरटेनर रिलीज नहीं करेंगे। यह फैसला जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद लिया गया है।

'लुका छुपी' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है। नवोदित लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी। रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' 3 मई को रिलीज होगी।