
Luka Chuppi
Luka Chuppi Box Office Collection Day 3: Kartik Aaryan और Kriti Sanon स्टारर फिल्म 'Luka Chuppi' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये फिल्म पिछले सप्ताह शुक्रवार को रिलीज हुई है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले दिन लगभग 8 करोड़ और दूसरे दिन 10 करोड़ 8 लाख रुपये की बेहतरीन कमाई की है। वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म तीसरे दिन 12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। अबतक 'लुका छुपी' ने 18.09 करोड़ की कमाई की है। वहीं पहले वीकेंड की बात करें तो ये फिल्म 30 करोड़ 9 लाख रुपये तक कमा सकती है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये लिव-इन रिलेशन पर बनी है। इसमें गुड्डू और रश्मि की लव-स्टोरी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक गर्लफ्रेंड और Boyfriend लिव-इन रिलेशनशिप में फंस जाते हैं और उन्हें शादी का ड्रामा करना पड़ता है।
फिल्म की कहानी, उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर मथुरा की है जहां कृति, 'रश्मि' नाम की लड़की का किरदार निभाती हैं। वहीं, 'गुड्डू' का किरदार कार्तिक आर्यन निभाते हैं। फिल्म में कार्तिक और कृति की एक्टिंग ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। मूवी के गाने भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन बेहतरीन तरीके से किया गया है।
Published on:
04 Mar 2019 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
