27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार राव की ‘मेड इन चाइना’ ने चौथे दिन मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

'मेड इन चाइना' नें चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 29, 2019

Made In China Movie Review: बिजनेसमैन की टेड़ी- मेड़ी कहानी, राजकुमार की एक्टिग तो जबरदस्त लेकिन यहां मात खाती है फिल्म...

Made In China Movie Review: बिजनेसमैन की टेड़ी- मेड़ी कहानी, राजकुमार की एक्टिग तो जबरदस्त लेकिन यहां मात खाती है फिल्म...

नई दिल्ली। इस साल दिवाली के राजकुमार राव मे अपने फैंस को तोहफे में मेड इन चाइना दिया है। इस फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इसी दिन दो और फिल्में भी रिलीज हुई थी। इनमें से एक थी अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 ओर दूसरी थी तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख । इन दोनोें फिल्में के साथ रिलीज होने के बावजूद भी मेड इन चाइना अच्छी कमाई कर रही है।

फिल्म मेड इन चाइना ने इन चार दिनों में लगभग 6 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 1 करोड़ और दूसरे दिन लगभग 1.5 रुपये का कलेक्शन किया था। तीन दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ कमाए। लेकिन चौथे दिन फिल्म कमाई सीधे दोगुनी हो गइ। फिल्म ने चौथे दिन लगभग 2.75 करोड़ कमाए हैं।

बता दें कि मेड इन चाइना एकदम अलग टॉपिक्स पर बनी फिल्म हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव नाकाम गुजराती बिजनेसमैन रघु मेहता का रोल निभा रहे हैं।