
1992 में हिट हुई फिल्म 'रोजा' की जोड़ी सालों बाद आ रही साथ, अब इस मूवी में करेंगे काम,1992 में हिट हुई फिल्म 'रोजा' की जोड़ी सालों बाद आ रही साथ, अब इस मूवी में करेंगे काम,1992 में हिट हुई फिल्म 'रोजा' की जोड़ी सालों बाद आ रही साथ, अब इस मूवी में करेंगे काम
साल 1992 में मणि रत्नम ( mani ratnam ) की फिल्म रोजा की हिट जोड़ी एक्ट्रेस मधु और एक्टर अर्विंद स्वामी एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दरअसल, फिल्ममेकर अर्विंद इन दिनों तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं।
एक्ट्रेस कंगना रनौत ( kangana ranaut ) इस मूवी में जयललिता ( jayalalithaa ) का लीड किरदार अदा कर रही हैं। अब इस फिल्म में मधु की एंट्री हो चुकी है।
अर्विंद ( arvind swami ) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'थलाइवी' ( thalaivi ) में मधु ( madhoo ) भी एक अहम किरदार अदा करेंगी। सालों बाद एक बार फिर साथ काम करने को लेकर मधु काफी एक्साइटेड हैं। नवंबर से वह इसकी शूटिंग में जुट जाएंगी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस मूवी में किसका किरदार अदा करेंगी।
गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस मधु ने हाल में हिंदी फिल्म खाली पीली की शूटिंग खत्म की है। इस मूवी में उनके साथ धर्मेंद्र और विजय राज होंगे। यह फिल्म अगले साल 3 अप्रैल को रिलीज होगी।
Published on:
07 Oct 2019 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
