scriptmadhuri dixit and vinod khanna intimate scene in dayavan he became out | Madhuri Dixit को Kiss करते वक्त विनोद खन्ना ने कर दी थी सारी हदें पार, डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रुके | Patrika News

Madhuri Dixit को Kiss करते वक्त विनोद खन्ना ने कर दी थी सारी हदें पार, डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रुके

locationनई दिल्लीPublished: Dec 22, 2020 08:16:27 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • फिल्म दयावान के गाने को शूट करते हुए विनोद खन्ना हो गए थे बेकाबू
  • माधुरी दीक्षित को किस करते वक्त बहक गए थे विनोद खन्ना
  • डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रुके थे

 

Madhuri Dixit and Vinod Khanna intimate scene
Madhuri Dixit and Vinod Khanna intimate scene

नई दिल्ली | बॉलीवुड में आज इंटीमेट और किसिंग सीन बहुत आम बात हो गई है। लेकिन एक वक्त था जब ये बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। जो भी एक्टर या एक्ट्रेस इस तरह का कोई भी सीन देते हैं वो खूब सुर्खियां बंटोरते थे। हालांकि कई बार फिल्म के अभिनेता अपने रोल में इतना डूब जाते थे कि वो इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो जाते थे। ऐसा ही एक वाक्या विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ फिल्म दयावान की शूटिंग करते वक्त भी हुआ था। दोनों फिल्म का सुपरहिट गाना आज फिर तुमपे प्यार आया है शूट कर रहे थे। उस दौरान विनोद माधुरी को किस (Kiss) करते वक्त बहक गए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.