
एक्टिंग छोड़कर ये काम करने की प्लानिंग कर रही माधुरी दीक्षित, पर्सनल लाइफ को लेकर किए कई खुलासे
बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा में से एक माधुरी दीक्षित हैं। भले अभिनेत्री फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह कई शो को जज करती हैं। उन्होंने एक म्यूजिक एल्बम में एक गाने को आवाज दी है। उनके इस कदम को देखकर कहा जा रहा है कि माधुरी अब एक्टिंग के साथ दूसरी विधा में हाथ आजमाने का काम करने लगी है। आपको बता दें कि अब माधुरी सिल्वर स्क्रीन पर कम ही नजर आती है, लेकिन एक वक्त था जब वे इंडस्ट्री में छाई रहती थी।
माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। अब खबर यह हैं कि अभिनेत्री अब डायरेक्शन की कमान संभालना चाहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने क सवाल का जवाब देते हुआ कहा- हां, मैं डायरेक्शन की फील्ड कदम जरूर रखूंगी। लेकिन मैं कोई भी फैसला इतने जल्द बाजी में नहीं लूगी तोड़ा समय लेकर ही सही लेकिन मैं डायरेक्शन की कमान संभालना चाहती हूं।
माधुरी दीक्षित आगे कहती हैं कि मैं पहले अपनी फैमिली को टाइम देना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा अभी 11वीं में पढ़ रहा है। अभी छोटे बेटे के लिए काफी कुछ करना है। उसके फ्यूचर को लेकर भी प्लान बनाना है। उन्होंने कहा कि जब ये सारी चीजें सेटल हा जाएंगी तो वे डायरेक्शन की ओर ध्यान देंगी।माधुरी का मानना हैं कि किसी भी काम को करने के लिए थोड़ा सोचना चाहिए और काम करना चाहिए।
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी है। उन्होंने करन जौहर की वेब सीरीज द फेम गेम में काम किया था। इस सीरीज में माधुरी के काम को पसंद किया गया था। इसमें एक हीरोइन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के हर पहलु को बारीकी से दिखाया गया था। बता दे कि माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिंव रहती हैं।
Updated on:
20 May 2022 03:19 pm
Published on:
20 May 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
