
madhuri dixit and shahrukh khan
बॉलीवुड के तीनों खान यानी शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम किया है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'बकेट लिस्ट' के प्रोमोशनस में व्यस्त हैं। उसी दौरान उनसे खानों को लेकर सवाल किया गया। माधुरी से पूछा गया कि तीनों खान में से किसके साथ काम करके उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया। इसके जवाब में उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया।
माधुरी ने बताया, 'मैंने आमिर के साथ दो फिल्में की हैं और वह अच्छे को-स्टार हैं। सलमान भी हैं लेकिन मेरी शाहरुख के साथ अच्छी जमती है। शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और वह जेंटलमैन हैं। वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी ऐक्ट्रेसेस का ख्याल रखा जाए। वह हमेशा यह देखते हैं कि आपकी कार उनके पहले जाए।'
गौरतलब है कि माधुरी ने शाहरुख के साथ 'अंजाम', 'कोयला', 'दिल तो पागल है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, आमिर के साथ उन्होंने 'दिल' और 'दीवाना मुझ सा नहीं' में काम किया है। साथ ही सलमान के साथ 'साजन', 'दिल तेरा आशिक', 'हम आपके हैं कौन', 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Black Buck Poaching Case: जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान खान , पेशी से मांगी छूट
Published on:
07 May 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
