30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान-आमिर नहीं बल्कि शाहरुख के साथ रोमांस करना पसंद करती हैं माधुरी, बताई कई और खास बातें…

माधुरी से पूछा गया कि तीनों खान में से क‍िसके साथ काम करके उन्हें सबसे ज्‍यादा मजा आया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Riya Jain

May 07, 2018

madhuri dixit and shahrukh khan

madhuri dixit and shahrukh khan

बॉल‍ीवुड के तीनों खान यानी शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम क‍िया है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'बकेट ल‍िस्‍ट' के प्रोमोशनस में व्यस्त हैं। उसी दौरान उनसे खानों को लेकर सवाल किया गया। माधुरी से पूछा गया कि तीनों खान में से क‍िसके साथ काम करके उन्हें सबसे ज्‍यादा मजा आया। इसके जवाब में उन्‍होंने शाहरुख खान का नाम ल‍िया।

माधुरी ने बताया, 'मैंने आमिर के साथ दो फिल्में की हैं और वह अच्‍छे को-स्टार हैं। सलमान भी हैं लेकिन मेरी शाहरुख के साथ अच्छी जमती है। शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और वह जेंटलमैन हैं। वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी ऐक्‍ट्रेसेस का ख्याल रखा जाए। वह हमेशा यह देखते हैं कि आपकी कार उनके पहले जाए।'

गौरतलब है कि माधुरी ने शाहरुख के साथ 'अंजाम', 'कोयला', 'दिल तो पागल है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'देवदास' जैसी फ‍िल्‍मों में काम क‍िया है। वहीं, आम‍िर के साथ उन्‍होंने 'दिल' और 'दीवाना मुझ सा नहीं' में काम किया है। साथ ही सलमान के साथ 'साजन', 'दिल तेरा आशिक', 'हम आपके हैं कौन', 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फ‍िल्‍मों में काम क‍िया है।

माधुरी दीक्षित इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। फिल्म 'बकेट लिस्ट' से वह मराठी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। इसके अलावा इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ' टोटल धमाल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनिल कपूर और अजय देवगन लीड किरदार निभाते दिखाई देंगे।

SHAMSHERA TEASER: रणबीर की नई फिल्म का हुआ ऐलान, डकैत के भेष में दिखा पहला अवतार

Black Buck Poaching Case: जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान खान , पेशी से मांगी छूट

VIDEO: बिस्तर पर रोमांटिक पोज देती दिखीं जैकलीन, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप...