
Madhuri Dixit Sridevi
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही फिल्म 'कलंक' (Kalank) में नजर आने वाली हैं। करण जौहर (Karan Johar) की इस मल्टीस्टारर इस फिल्म में माधुरी के अलावा संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में माधुरी की जगह पहले दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी काम करने वाली थीं लेकिन उनकी अचानक मौत की वजह से बाद में ये रोल माधुरी दीक्षित को आॅफर हुआ। हाल ही में माधुरी ने बताया कि उनको श्रीदेवी का रोल निभाते वक्त कैसा महसूस हुआ।
मंगलवार को 'कंलक' के टीजर लॉन्च के वक्त माधुरी से जब पूछा गया कि यह जानते हुए कि पहले इस किरदार को श्रीदेवी करने वाली थीं 'कलंक' के सेट पर उन्हें (माधुरी) कैसा महसूस होता था। इस पर माधुरी ने कहा, ' मैं सबसे पहले एक बात कहना चाहती हूं कि श्रीदेवी के निधन की खबर मेरे और सभी के लिए काफी दुखद है। उनके जाने के बाद जब मुझे उनका किरदार निभाने का आॅफर आया तो ये मेरे लिए काफी मुश्किल था कि मैं उनके किरदार में खुद को ढालूं। वह न सिर्फ एक बेहतर एक्ट्रेस थीं बिल्क एक बहुत ही अच्छी इंसान भी थीं। जब आप उसे एक अभिनेत्री के तौर पर देखते हैं, तो यह एक अलग परिदृश्य होता है क्योंकि किरदार में आप अपना इनपुट डालते हैं लेकिन क्योंकिवह फिल्म का हिस्सा थीं सेट पर हम उनको याद किया करते थे।'
वहीं आगे माधुरी ने कहा, 'जैसे ही आप काम करना शुरू करते हैं, आपको आगे बढ़कर अपना काम करना होता है..मैंने यह किया, लेकिन उन्हें याद भी किया।। बता दें कि 'कलंक' 17 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में करीब 20 सालों को बाद माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
Published on:
13 Mar 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
