
madhuri and Sanjay dutt
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कलंक' को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इस फिल्म में वरुण धवन, आदित्य राय कपूर, सजंय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। पीरियड ड्रामा फिल्म 'कलंक' से अब स्टार्स के लुक सामने आने लगे हैं। अब तक फिल्म से वरुण धवन और आदित्य राय कपूर के लुक सामने आए थे।
View this post on InstagramA post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
अब फिल्म से अभिनेता संजय दत्त का लुक भी सामने आ गया है। हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट ने संजय दत्त का पोस्टर अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। खास बात यह है कि संजय दत्त की एक्स-गर्लफ्रेंड माधुरी दीक्षित ने भी उनकी तस्वीर शेयर की है। माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर संजय दत्त की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, The grand old authoritarian of this grand old world. Presenting Balraj! बता दें कि माधुरी और संजय दत्त के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। हालांकि उन्होंने कभी इस को स्वीकारा नहीं।
इससे पहले करण जौहर ने भी संजय दत्त की तस्वीर शेयर की। करण ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- 'फिल्म की सबसे पावरफुल आवाज़। पेश है बलराज चौधरी।' संजय दत्त के पोस्टर के अलावा करण ने फिल्म का एक और लुक शेयर करते हुए लिखा,'एक फिल्म जिसका जन्म मेरे दिलोदिमाग में 15 साल पहले हुआ था। एक ऐसी फिल्म जिस पर मैं पूरी तरह विश्वास करता हूं। यह आखिरी फिल्म है जिस पर मेरे पिता ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले काम किया था। इस फिल्म को देखना उनका सपना था लेकिन मैं इसे पूरा नहीं कर सका।'
Published on:
08 Mar 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
