
Madhuri Dixit
बॉलीवुड की डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित ने अपने स्कूल के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर भी एक डांस प्रतियोगिता की है। तस्वीर में अभिनेत्री अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं और वे एक दूसरे से इतनी मिलती-जुलती नजर आ रही हैं कि बताना मुश्किल है कि असल में माधुरी कौन हैं! तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, 'यह मेरी पसंदीदा यादों में से एक है जो मेरी बहन के साथ की है। हम हमेशा स्कूल की प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे। यहां अपने पसंदीदा डांस बडी के साथ एक बचपन की पुरानी याद साझा कर रहे हैं। मुझे बताएं कि आपकी पसंदीदा बचपन की स्मृति क्या है!'
माधुरी की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कई प्रशंसकों ने उन्हें पहचानने की कोशिश की। एक ने कमेंट किया, 'आप पीछे हो।' वहीं अन्य ने लिखा कि 'आप बाईं तरफ खड़ी हो माधुरी मैम।'
View this post on InstagramA post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित कोरोना वायरस के कारण इन दिनों अपने घर में आइसोलेशन में हैं। ऐसे में माधुरी घर पर ही क्लासिकल डांस भी कर रही हैं। माधुरी दीक्षित ने फैंस के साथ एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जहां माधुरी क्लासिकल बीट पर थिरकती दिखाई दे रही है तो वहीं उनका बेटा तबला बजाता दिखाई दे रहा था।
Published on:
09 May 2020 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
