29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माधुरी दीक्षित की लाल साड़ी में तस्वीरें वायरल

माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के साथ वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उनकी रेड साड़ी में कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
madhuri_dixit.jpg

Madhuri Dixit

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं। अब माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थम रहे हैं।

दरअसल, इन दिनों माधुरी दीक्षित 'डांस दीवाने 3' में नजर आ रही हैं। वह जज के रूप में दिखाई देती हैं। ऐसे में वह रोजाना अलग-अलग आउटफिट्स कैरी करती हैं। अब माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड कलर की डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं।

रेड कलर की साड़ी के साथ माधुरी ने मैचिंग ईयर रिंग्स पहने हैं। साथ ही, उनका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट है। माधुरी का ये लुक कमाल का लग रहा है। उनकी खूबसूरती देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। माधुरी की तस्वीरों पर तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

इससे पहले माधुरी दीक्षित ने पिंक कलर के लहंगे में अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं। उनकी तस्वीरें देखकर कहना मुश्किल है कि उनकी उम्र 53 साल की है। पॉलिमर से बने उनके लहंगे पर कॉर्डिड हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है। लंहगे के साथ माधुरी नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए हैं, जिसमें उनका लुक शानदार लग रहा है। उनकी ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

बता दें कि माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज के जरिए वह अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले महीने एक्ट्रेस ने सीरीज से अपना पहला लुक शेयर किया था। 'फाइंडिंग अनामिका' एक सस्पेंस फैमिली ड्रामा सीरीज है। इसमें माधुरी दीक्षित के साथ संजय कपूर, मानव कौल भी लीड रोल में हैं।