
नई दिल्ली। भारत सरकार ने 25 जनवरी को बॉलीवुड गायक अदनान सामी(Adnan Sami) को पद्मश्री (Padma Shri) से सम्मानित करने का ऐलान किया था।इस बात की घोषणा होते ही विरोध होने शुरू हो गए। राज ठाकरे की पार्टी (raj thackeray party) ने अदनाम को पद्म श्री (padma shri) दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। वहीं कांगे्रस (Congress) भी इस फैसले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रही है।
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि BJP सरकार की चमचागिरी’ करने का फल मिला है। शेरगिल ने कहा कि करगिल युद्ध में शामिल हुए सैनिक सनाउल्लाह को ‘घुसपैठिया’ घोषित कर दिया गया और भारत के खिलाफ गोलाबारी करने वाले के बेटे को पद्म सम्मान दिया जा रहा है।जयवीर ने आगे कहा कि पद्मश्री के लिए समाज में योगदान जरुरी है या सरकार का गुणगान, ये सब चमचागिरी करने का फल हैं।
बता दें कि इससे पहले राज ठाकरे (raj thackeray) की अगुआई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने गायक को पद्म श्री दिए जाने का विरोध जताया है। MNS नेता और राज ठाकरो के करीबी नेता अमेय खोपकर (ameya khopkar) का कहना है कि, 'अदनान सामी असली भारतीय नागरिक नहीं हैं। हमारी पार्टी का विचार है कि उन्हें कोई पुरस्कार नहीं दिया जाना चाहिए। हम उन्हें पद्मश्री से सम्मानित करने के फैसले की निंदा करते हैं और निर्णय को वापस लेने की मांग करते हैं।'
Published on:
27 Jan 2020 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
